Delhi-Mumbai Expressway Accident: राजस्थान में दौसा से निकल रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां लगातार हो रहे हादसे से लोग काफी चिंतित हैं. सोमवार को दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के संवासा के समीप 225.4 किलोमीटर के समीप 3 ट्रक के आपस में भिड़ने से दुर्घटना हो गई. जहां इस भीषण सड़क हादसे के दौरान 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कुछ दिन पहले भी ऐसे भीषण हादसे की खबर सामने आई थी, जहां एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई थी.
पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर दो थानों की पुलिस मौके पहुंची और घायलों को लालसोट जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं शवों को मोर्चरी में रखवाकर मामले की पड़ताल जुटी गई है. झापदा पुलिस थानाधिकारी मदन सिंह ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर संवासा के समीप 225.4 किलोमीटर के समीप खराब ट्रक को दूसरा ट्रक टोचन कर ले जा रहा था. इस दौरान अचानक पीछे से आ रहे तूड़ी से भरे ट्रक ने पीछे टक्कर मार दी.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर पिछला हादसा
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे चालू होने के बाद सैकड़ों लोगों की जिंदगी छीन चुका हैृ. जिसके चलते कई परिवार अनाथ हो चुके हैं. बीते 12 मई को एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत के बाद जांच के लिए टीम भी बिठाई गई थी. यह हादसा चलती हुई गाड़ी के सामने जानवर आने की वजह से हुआ था. जानवर को देख कार की रफ्तार धीरे की और पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को बुरी तरह रौंद दिया था. अब यह हादसा तूडी के ट्रक की वजह से हुआ.
हादसों का हाईवे
हालांकि कारण भले ही कुछ भी रहा हो, लेकिन यह एक्सप्रेस हाईवे इसीलिए भी बनाया गया था कि हाई स्पीड वहां चलने के साथ इस हाइवे पर दुर्घटनाएं भी कम होगी. लेकिन मामला उलटा नजर आने लगा है. जिम्मेदारों ने अगर समय रहते अपनी जिम्मेदारियां नहीं समझी तो यह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे मौत का एक्सप्रेस हाईवे बन जाएगा.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, 5 घंटे तक चली कार्रवाई