विज्ञापन
Story ProgressBack

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक और भीषण हादसा, 3 ट्रकों के आपस में टकराने से 2 लोगों की मौके पर हुई मौत

Dausa Road Accident: राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक और हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा इतना भीषण था कि इस दौरान 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक और भीषण हादसा, 3 ट्रकों के आपस में टकराने से 2 लोगों की मौके पर हुई मौत
दुर्घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुए ट्रक की तस्वीर

Delhi-Mumbai Expressway Accident: राजस्थान में दौसा से निकल रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां लगातार हो रहे हादसे से लोग काफी चिंतित हैं. सोमवार को दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के संवासा के समीप 225.4  किलोमीटर के समीप 3 ट्रक के आपस में भिड़ने से दुर्घटना हो गई. जहां इस भीषण सड़क हादसे के दौरान 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कुछ दिन पहले भी ऐसे भीषण हादसे की खबर सामने आई थी, जहां एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई थी.

पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर 

दुर्घटना की सूचना पर मौके पर दो थानों की पुलिस मौके पहुंची और घायलों को लालसोट जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं शवों को मोर्चरी में रखवाकर मामले की पड़ताल जुटी गई है. झापदा पुलिस थानाधिकारी मदन सिंह ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर संवासा के समीप 225.4 किलोमीटर के समीप खराब ट्रक को दूसरा ट्रक टोचन कर ले जा रहा था. इस दौरान अचानक पीछे से आ रहे तूड़ी से भरे ट्रक ने पीछे टक्कर मार दी.

इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल ट्रक मालिक को सूचना कर दी है .ट्रक मालिक के आने पर शिनाख्त हो पाना संभव है.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर पिछला हादसा

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे चालू होने के बाद सैकड़ों लोगों की जिंदगी छीन चुका हैृ. जिसके चलते कई परिवार अनाथ हो चुके हैं. बीते 12 मई को एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत के बाद जांच के लिए टीम भी बिठाई गई थी. यह हादसा चलती हुई गाड़ी के सामने जानवर आने की वजह से हुआ था. जानवर को देख कार की रफ्तार धीरे की और पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को बुरी तरह रौंद दिया था. अब यह हादसा तूडी के ट्रक की वजह से हुआ.

हादसों का हाईवे

हालांकि कारण भले ही कुछ भी रहा हो, लेकिन यह एक्सप्रेस हाईवे इसीलिए भी बनाया गया था कि हाई स्पीड वहां चलने के साथ इस हाइवे पर दुर्घटनाएं भी कम होगी. लेकिन मामला उलटा नजर आने लगा है. जिम्मेदारों ने अगर समय रहते अपनी जिम्मेदारियां नहीं समझी तो यह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे मौत का एक्सप्रेस हाईवे बन जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, 5 घंटे तक चली कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan: खत्म हुआ 20 साल का इंतजार, 3 पाकिस्तानी भाई-बहनों को मिला भारत में वोट डालने का अधिकार
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक और भीषण हादसा, 3 ट्रकों के आपस में टकराने से 2 लोगों की मौके पर हुई मौत
Land sold fraudulently to two people twice! Case registered against five people including Tehsildar
Next Article
Rajasthan: तहसीलदार से मिलीभगत कर दो बार बेच दी एक ही जमीन! पुलिस ने तहसीलदार समेत पांच लोगों पर किया मुकदमा दर्ज
Close
;