विज्ञापन
Story ProgressBack

कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, 5 घंटे तक चली कार्रवाई

Rajasthan News: कांग्रेस नेता अमीन पठान के कोटा में फार्म हाउस पर आज यानी 20 मई को सुबह बुलडोजर चला. अनंतपुरा में वनभूमि पर बने आलीशान फार्म हाउस बना था.

Read Time: 3 mins
कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, 5 घंटे तक चली कार्रवाई
कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर.

Rajasthan News: कांग्रेस नेता आमीन पठान के अनंतपुरा में वनभूमि पर बने आलीशान फार्म हाउस पर वन विभाग ने बुलडोजर चलाया. वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो एलएनटी और जेडीबी मशीनों से अतिक्रमण को धराशाई किया.  

सुबह 5 बजे से शुरू हुई कार्रवाई 

सुबह 5:00 बजे अतिक्रमण हटाने के लिए भारी भरकम पुलिस और अतिक्रमण जाब्ते के साथ वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. विरोध की संभावना को देखते हुए आसपास के पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ जाप्ता लगाया गया. गलियों में बैरिकेडिंग भी की गई. अतिक्रमण  हटाने से पहले फार्म हाउस में रखे सामानों को हटाने की मोहलत दी गई. उसके बाद जेसीबी और एलएनटी मशीनों की मदद से पूरे अतिक्रमण को धराशाई किया गया.  

कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर.

कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर.

4300 स्क्वायर मीटर में बना था फार्म हाउस

4300 स्क्वायर मीटर से अधिक लखावा वन खंड की बेश कीमती जमीन पर यह फार्म हाउस बना हुआ था. कार्रवाई के दौरान डीएफओ अपूर्व श्रीवास्तव, एएसपी दिलीप सैनी, एसडीएम कोटा, तहसीलदार के साथ यूआईटी के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई 5 घंटे से भी अधिक समय तक चली. मौके का जायजा लिया. 

जेल भी जा चुके हैं कांग्रेस नेता पठान

कुछ दिन पूर्व ही, इसी मामले को लेकर वन अधिकारी को धमकी देने पर कांग्रेस महासचिव व आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान को जेल भी जाना पड़ा था.  इससे पहले वन विभाग की टीम मार्च के महीने में पठान के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी, जिसका अमीन पठान ने विरोध जताया था. 

अमीन पठान ने वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया था, जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया.

अमीन पठान ने वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया था, जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया.

17 मार्च को अमीन पठान को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

विभाग की टीम ने अमीन पठान के खिलाफ अनंतपुरा थाने में राजकार्य में बाधा, वन भूमि पर अतिक्रमण का मामला दर्ज हुआ था.  पुलिस ने 17 मार्च को अमीन पठान को गिरफ्तार किया था. अमीन पठान 16 दिन तक जेल में बंद रहे थे. 

हाईकोट से अमीन पठान को मिली जमानत

हाईकोर्ट से अमीन पठान की जमानत हुई थी.  इस बीच 23 मार्च को अमीन पठान व उनके परिवार के खिलाफ डराने, बंधक बनाने का एक और मामला अनंतपुरा थाने में दर्ज हुआ था.  पीड़ित ने अमीन पठान,उनकी पत्नी रजिया पठान , भांजे कालू खान के खिलाफ डराने, धमकाने बंधक बनाने की और झूठी एफआईआर दर्ज करवाने के लिए दबाव बनाने की धाराओं में मामला दर्ज करवाया था. 

यह भी पढ़ें: संविधान के साथ घोर अपमान करने वाले लोग आज संविधान सिर पर रखकर नाच रहे हैं, NDTV पर बोले PM मोदी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
खड़े ट्रक में टकराई दंपत्ति की कार, पत्नी की चल रही थी सांसे, लेकिन लोग बनाते रहे वीडियो
कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, 5 घंटे तक चली कार्रवाई
Police seized MDMA drugs worth Rs 1 crore from this farm house in Pratapgarh Rajasthan
Next Article
राजस्थान के इस फार्म हाउस से पुलिस ने जब्त की 1 करोड़ की MDMA ड्रग्स, अरबाज खान गिरफ्तार
Close
;