नरेश मीणा को थप्पड़कांड में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, आगजनी के एक केस में फिर से हुई थी गिरफ्तारी

Naresh Meena News: शनिवार को टोंक पुलिस ने आगजनी के एक मामले में नरेश मीणा को जेल से दोबारा गिरफ्तार किया था. इसके बाद रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Naresh Meena Slap Case:  एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा को देवली की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा को आगजनी के एक मामले में देवली की अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया गया था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष मीणा ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

शनिवार को हुई दोबारा हुई थी गिरफ्तारी

दरअसल, नरेश मीणा को शनिवार को टोंक पुलिस ने आगजनी के एक मामले में जेल से दोबारा गिरफ्तार किया और कोतवाली थाने ले आई. इसके बाद आज कोर्ट में पेश किया गया. डीसीपी रघुवीर सिंह ने बताया कि नरेश कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रविवार को देवली न्यायालय में पेश किया गया था. कोर्ट ने नरेश मीणा को 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

उपचुनाव के दिन SDM को मारा था थप्पड़

बता दें कि देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा की एसडीएम अमित चौधरी से किसी बात पर बहस हो गई थी. बहस इस कदर बढ़ गई कि नरेश मीणा ने एसडीएम को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद हाथापाई तक की नौबत आ गई. घटना के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने मौके पर जमकर हुड़दंग मचाया. उनके समर्थकों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी थी. 

नरेश मीणा के खिलाफ 10 धाराओं में दर्ज हुआ था केस

थप्पड़कांड के बाद SDM अमित कुमार चौधरी ने नरेश मीणा के खिलाफ 10 धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में नरेश मीणा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. ध्यान देने वाली बात है कि नरेश मीणा देवली-उनियारा सीट से उपचुनाव में कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे. जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें उपचुनाव में टिकट नहीं दिया तो नरेश मीणा ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

नरेश मीणा की रिहाई को लेकर मीणा समाज का उग्र प्रदर्शन, कहा- DM, SP पर कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार की फिल्म बना देंगे

नरेश मीणा ही नहीं, राजस्थान के ये नेता भी अधिकारियों को जड़ चुके थप्पड़, देवी सिंह भाटी को गंवाना पड़ा था मंत्री पद

Advertisement