Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा शनिवार को बीकानेर जिले के दौरे पर रहे. जहां वह पांचू के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान सभा में शामिल हुए. जिसमें उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब समाज का आखिरी व्यक्ति मुख्यधारा से जुड़ेगा. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर वर्ग को आगे लाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं.
बाबा साहेब के संघर्ष को किया याद
डॉ. बैरवा ने बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन और संघर्षों को याद किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने दबे-कुचले और वंचित वर्गों के लिए अपना जीवन समर्पित किया, जिसके कारण आज हमें समानता और न्याय का हक मिला.
उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की, जिसमें बाबा साहेब को भारत रत्न, संसद भवन में उनकी प्रतिमा स्थापना और उनके जीवन से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करना शामिल है. ये कदम युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरित करने के लिए उठाए गए हैं.
सामाजिक समानता के प्रतीक बाबा साहेब
बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि बाबा साहेब ने उस दौर में सामाजिक समानता के लिए संघर्ष किया, जब समाज ऊंच-नीच के भेदभाव से जकड़ा था. उन्होंने अंत्योदय और समतामूलक समाज की वकालत की. व्यास ने सुझाव दिया कि बाबा साहेब की प्रतिमा हर घर में होनी चाहिए, ताकि नई पीढ़ी उनके विचारों से प्रेरणा ले सके.
पांचू की मांगें गूंजीं
कार्यक्रम में नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने पांचू को उप तहसील से तहसील बनाने, कॉलेज खोलने और सेंगाल धोरे को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग उठाई. उपमुख्यमंत्री ने इन मांगों को आगामी बजट में शामिल करने का भरोसा दिलाया. इस आयोजन ने पांचू में विकास और सामाजिक समानता की नई उम्मीद जगाई है. क्या ये मांगें क्षेत्र का कायाकल्प करेंगी? यह सवाल हर किसी के मन में है.
यह भी पढ़ें- धौलपुर में फिर गरजा बुलडोजर, अतिक्रमण और अवैध निर्माण को JCB मशीन से हटाया