डिप्टी CM दिया कुमारी ने दिए बड़े संकेत, कोटपुतली सड़क निर्माण शिलान्यास में; बोली- 'बजट में हर वर्ग हर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण सौगातें'

राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी ने रविवार को कोटपुतली का दौरा किया और MDR सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में आगामी बजट में हर वर्ग और क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण सौगातें देने का आश्वासन दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी.

Rajasthan News: राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी रविवार को कोटपुतली के दौरे पर रही. उन्होंने MDR सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. डिप्टी CM दिया कुमारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. डिप्टी CM ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं को रेखांकित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना की. उन्होंने कहा आज भारत को वैश्विक स्तर पर जो सम्मान मिल रहा है, वह प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है. 

हर वर्ग के लिए बजट में महत्वपूर्ण सौगातें

डिप्टी CM ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दे रही हैं. जिससे सड़कें, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्कूल और अन्य बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास हो रहा है. डिप्टी CM ने आगामी बजट को लेकर आश्वस्त किया कि बजट में हर वर्ग, हर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण सौगातें होंगी.

Advertisement

उन्होंने कहा पिछली बार की तरह इस बार भी एक ऐतिहासिक बजट पेश किया जाएगा, जिसमें विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. सभी क्षेत्रों को लाभ मिलेगा और सरकार हर मांग को गंभीरता से लेगी.

Advertisement

जनप्रतिनिधियों रखी उप तहसील की मांग

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उप तहसील की मांग भी रखी गई, जिस पर डिप्टी CM ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव बनाकर भेजे सरकार उस पर जल्द निर्णय लेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी. डिप्टी CM ने कहा कि राज्य सरकार केवल चार साल की नहीं, बल्कि दीर्घकालिक योजनाओं के साथ काम कर रही है. 

Advertisement

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी रहेगी और जनता की सेवा करेगी. कार्यक्रम में मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद राव राजेंद्र सिंह, विधायक देवीसिंह, कुलदीप धनकड़ समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें.

यह भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर सीएम भजनलाल और राज्यपाल ने जताया दु:ख