
New Delhi Railway Station Incident: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. इस दुखद हादसे में अपनी जांन गवाने वाले लोगों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शोक जताया है.
सीएम भजनलाल ने जताई संवेदना
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है. मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 16, 2025
मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व घायलों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।
ॐ शांति
राज्यपाल ने मृतकों के प्रति जताया शोक
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने एक बयान में कहा कि 'ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं.' साथ ही उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है.
ये भी पढ़ें- Udaipur में जल संसाधन मंत्रालय का सम्मेलन, CM भजनलाल लेंगे हिस्सा, जल नीति से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा