डिप्टी CM दीया कुमारी ने GITB का किया दौरा, बोलीं- राजस्थान में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सोमवार को नोवोटेल कन्वेंशन सेंटर में ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जीआईटीबी से राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जीआईटीबी का डिप्टी सीएम ने किया दौरा

Rajasthan Deputy CM Diya Kumari: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सोमवार को नोवोटेल कन्वेंशन सेंटर में ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के 13वें संस्करण का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सेंटर में लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने इनबाउंड टूर ऑपरेटर्स और पर्यटन व्यवसायियों के बीच चल रही बी2बी मीटिंग्स का अपडेट लिया. 

पर्यटन व्यवसायियों से सहयोग का आग्रह

डिप्टी सीएम ने इस मेगा इनबाउंड टूरिज्म मार्ट में निरंतर वृद्धि की सराहना करते हुए नए वित्तीय वर्ष के पहले प्रमुख पर्यटन कार्यक्रम के रूप में इसके महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने पर्यटकों की बढ़ती संख्या के अनुरूप बुनियादी ढांचे के विकास की आवश्यकता को रेखांकित किया और पर्यटन को मजबूत करने के लिए सरकार की भागीदारी और पर्यटन व्यवसायियों से सहयोग का आग्रह किया.

अंतर्राष्ट्रीय मार्ट में ले रहे 52 देशों के टूर ऑपरेटर्स

गौरतलब है कि इस अंतर्राष्ट्रीय मार्ट का आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के संयुक्त रूप से किया जा रहा है. इस आयोजन को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) का भी सहयोग प्राप्त है.

अंतर्राष्ट्रीय मार्ट के दो दिनों में लगभग 10,000 बी2बी बैठकें होंगी. इस आयोजन में 52 देशों के 242 विदेशी टूर ऑपरेटर्स और 10 राज्यों के स्टेट टूरिज्म बोर्ड के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कांग्रेस से निष्कासन पर अमीन खान ने तोड़ी चुप्पी, भाटी के अहसान वाले बयान पर कह दी बड़ी बात