Amin Khan Expulsion from Congress: राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे अमीन खान को पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण निष्कासित कर दिया है. लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त होते ही बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा सीट से पांच बार विधायक और पूर्व मंत्री अमीन खान को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. कांग्रेस से निष्कासन पर अमीन खान ने तब से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. लेकिन अब उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोमवार को कांग्रेस के पूर्व नेता अमीन खान ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस से निष्कासन के बाद सोमवार को पहली बार अमीन खान मीडिया के सामने आए. इस दौरान पार्टी से 6 साल के निष्कासन पर उन्होंने कहा कि मेरी उम्र ही 6 साल नहीं बची हैं, ऐसे में पार्टी के 6 साल के निष्कासन के आदेश की पालना कैसे होगी.
रविंद्र भाटी को सपोर्ट करने के मामले में बोले अमीन खान
रविंद्र भाटी का सपोर्ट करने के मामले में अमीन खान ने कहा कि वो मेरा पड़ोसी है और इसी रिश्ते से मैं उसका हितेषी हूं और रविंद्र सिंह भाटी के अहसान उतारने के सवाल पर कहा कि वो क्या अहसान उतारेंगे वो देखेंगे. लेकिन इंसान का धर्म बनता है ऐसा बोलने का तो उन्होंने बोला है.
फतेह खान की कांग्रेस में वापसी से थे नाराज
आपको बता दे कि अमीन खान बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे हैं. प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के फतेह खान द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने के चलते को चुनाव हार गए थे. इसके बाद से अमीन खान लगातार फतेह खान की कांग्रेस पार्टी में वापसी का विरोध कर रहे थे.
लेकिन पार्टी ने उनके विरोध को नजरअंदाज करते हुए लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी में शामिल किया था. जिसके बाद अमीन खान खुले मंच से कांग्रेस के खिलाफत कर रहे थे और लोकसभा चुनाव में उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन और मदद करने की शिकायत के बाद 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया गया था.
यह भी पढ़ें - उनका अहसान है, मौका मिला तो जरूर... अमीन खान के कांग्रेस से निष्कासन पर बोले रविंद्र भाटी
रविंद्र भाटी को सपोर्ट करने वाले पूर्व विधायक अमीन खान पर गिरी राज, कांग्रेस ने 6 साल के लिए किया निष्कासित