
Rajasthan News: कांग्रेस पार्टी के संगठन सर्जन अभियान के तहत बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक राजेश तिवारी गुरुवार को बाड़मेर दौरे पर पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उन्होंने जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की.
अमीन खान ने बैठक से किया इनकार, गुटबाजी आई सामने
बैठक के दौरान, पूर्व विधायक मेवाराम जैन और अमीन खान ने पर्यवेक्षक राजेश तिवारी से व्यक्तिगत मुलाकात कर अपनी राय रखी. हालांकि, इस प्रक्रिया में कांग्रेस की पुरानी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई. वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अमीन खान ने जिला कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया. साथ ही वीरेंद्र धाम में आयोजित होने वाली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को भी निजी कार्यक्रम बताते हुए उससे दूरी बनाई. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी राय दे दी है.
6 नामों की सूची जाएगी एआईसीसी को
बैठक के बाद पर्यवेक्षक राजेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष के चयन के लिए कार्यकर्ताओं से विस्तार से चर्चा की गई है. इस दौरान सामने आए छह नामों की सूची को जल्द ही एआईसीसी(AICC) को जल्द भेजी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को एक ऐसा योग्य व्यक्ति मिलेगा जो सभी को साथ लेकर चलेगा और पार्टी को मजबूत बनाएगा.
तिवारी ने किया गुटबाजी खत्म करने का दावा
बाड़मेर कांग्रेस में चरम पर पहुंची गुटबाजी के सवाल पर तिवारी ने इसे खारिज करते हुए कहा, "कार्यकर्ताओं में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं है. हम सभी को साथ लेकर चलेंगे और गुटबाजी को खत्म कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे.
यह भी पढ़ें; जल जीवन मिशन पर गहलोत ने BJP को घेरा, पूछा- जल शक्ति मंत्री 11 अक्टूबर को बताएं, राजस्थान में क्यों फेल हुआ JJM?
यह भी पढ़ें; IT Raid In Jaipur: राजस्थान के दो बड़े शहरों में आयकर विभाग की रेड, शक के दायरे में 10 ठेकेदार