विज्ञापन

जल जीवन मिशन पर गहलोत ने BJP को घेरा, पूछा- जल शक्ति मंत्री 11 अक्टूबर को बताएं, राजस्थान में क्यों फेल हुआ JJM?

Rajasthan News:पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की धीमी गति को लेकर भाजपा पर तीखे सवाल दागे हैं.

जल जीवन मिशन पर गहलोत ने BJP को घेरा, पूछा- जल शक्ति मंत्री 11 अक्टूबर को बताएं, राजस्थान में क्यों फेल हुआ JJM?
Ashok Gehlot

Ashok Gehlot on Jal Jeevan Mission: राजस्थान में जल जीवन मिशन (JJM) की धीमी रफ्तार को लेकर भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) ने गंभीर आरोप लगाए गए हैं.इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें पूर्व सीएम गहलोत ने दावा किया है कि राज्य में केवल 'लूट और झूठ' की सरकार चल रही है, जिसके चलते JJM योजना बुरी तरह विफल हो रही है. जिसके लिए उन्होंने 11 अक्तूबर को जल शक्ति मंत्री के राजस्थान आने पर उनसे जल जीवन मिशन( Jal Jeevan Mission) के कार्यों  में देरी के लिए सवाल करें. आखिर डबल इंजन सरकार के बाद भी योजना अधर में क्यों लटकी हुई है.

आंकड़ों से पेश की जल जीवन मिशन की सुस्त रफ्तार

अशोक गहलोत ने अपने पोस्ट में एक तुलनात्मक आंकड़े पेश करते हुए बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2022-23 में 13.88 लाख और 2023-24 में 12.17 लाख कनेक्शन दिए थे, जो भाजपा सरकार ने 2024-25 के बजट में 25 लाख जल कनेक्शन देने का वादा किया जो अब तक केवल 9 लाख 44 हजार कनेक्शन दिए गए है.

अशोक गहलोत का पोस्ट

चालू बजट वर्ष में और भी धीमी रफ्तार

उन्होंने पोस्ट में आगे बताया है कि आगामी बजट वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने 20 लाख नए नल कनेक्शन देने की घोषणा की गई, हालांकि मौजूदा बजट के 6 महीने बीत जाने के बाद भी केवल 97 हजार कनेक्शन ही जारी किए गए  हैं. इस औसत को देखते हुए, अनुमान है कि पूरे साल में केवल 2 लाख कनेक्शन ही जारी हो पाएंगे, जो घोषणा के मुकाबले बेहद कम है. जिसे वह भाजपा के झूठ का पर्दाफाश बता रहे हैं.

PHED में APO और डबल चार्ज का खेल!

उन्होंने आगे बताया कि इस खराब प्रदर्शन के पीछे अधिारियों के अंदर भ्रष्टाचार की नीयत घर करना है. क्योंकि  JJM लागू कर रहे PHED विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों को जानबूझकर अपने चहेते अधिकारियों को डबल चार्ज दिया गया है . चहेते के चक्कर में सामने आया है कि 6 एडिशनल चीफ इंजीनियर,3 सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर,17 एक्सईएन (XEN) को लंबे समय से APO (अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर) किया हुआ है.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले राजस्थान के खेत में मिला हथियारों से भरा 'काला बैग', पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को बुलाया, जांच जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close