Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर शहर के वाटर बॉक्स चौराहे पर रविवार को एक दुखद सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में मध्य प्रदेश के भिंड जिले के 32 वर्षीय CRPF जवान शिवम सिंह राजावत की मौके पर ही मौत हो गई. शिवम बाइक से ग्वालियर से दिल्ली ड्यूटी के लिए जा रहे थे. तभी एनएच 44 पर कोतवाली थाना क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि जवान की जान मौके पर ही चली गई.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई. पुलिस ने तुरंत जवान को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया. परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया. कोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है.
परिजनों में छाया मातम
शिवम सिंह राजावत के परिवार को जैसे ही इस दुखद घटना की खबर मिली, उनके घर में मातम छा गया. परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं. शिवम अपने पीछे परिवार को सदमे में छोड़ गए. उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: कांग्रेस की रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे? बाड़मेर पुलिस ने बताई सच्चाई
सीकर में जवान की मौत, गांव में फैली शोक की लहर; विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग