विज्ञापन

सीकर में जवान की मौत, गांव में फैली शोक की लहर; विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग

जवान के पार्थिव शरीर को रविवार को नीमकाथाना के पाटन थाने लाया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सीकर में जवान की मौत, गांव में फैली शोक की लहर; विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग

Rajasthan News: सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के धंधेला गांव के जवान रामचंद्र सैनी का उत्तराखंड में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. रामचंद्र सैनी 66 आरसीसी (BRO) जीआरईएफ में तैनात थे. बताया जा रहा है कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गई. इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया.

पाटन थाने पहुंची पार्थिव देह

जवान के पार्थिव शरीर को रविवार को नीमकाथाना के पाटन थाने लाया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. रामचंद्र सैनी की शहादत को सम्मान देने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ करने की मांग की. साथ ही उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग भी जोर पकड़ रही है.

ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, सड़क जाम

पार्थिव देह पाटन थाने पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि रामचंद्र सैनी ने देश सेवा में अपनी जान गंवाई, इसलिए उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान माहौल गमगीन और तनावपूर्ण रहा.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से रखने की अपील की.

ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा में मास्टर प्लान-2035 पर विवाद! 12 गांवों के किसानों की जाएगी जमीन, लेकिन उन्हें ही पता नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close