धौलपुर में बीते दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की सर्दी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. हाईवे और सड़क मार्गों पर आवागमन की रफ्तार थम गई है. सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी ने किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है. कोहरा की चादर और भीषण ठंड फसल के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है.
विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर तक
नए विक्षोभ की वजह से जिले में मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है. घना कोहरा होने से वायुमंडल में धुंध छा गई. सड़क मार्गों पर विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर देखी जा रही है और वाहनों की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है. दिन में भी सड़क पर वाहनों की हेडलाइट जलती दिख रही हैं. शीतलहर से बचने के लिए लोग आग जलाकर अलाव का सहारा ले रहे हैं.
सरसों और आलू फसल में नुकसान!
कोचिंग सेंटर जाने वाले विद्यार्थी एवं कामदार लोगों को सुबह कड़ाके की सर्दी से सामना करना पड़ा है. शहर के प्रमुख बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. रवि फसल में मौसम से नुकसान बताया जा रहा है. किसानों ने बताया सरसों और आलू समेत रबी की फसल में नुकसान की संभावना है.
मौसम विभाग की चेतावनी
तापमान 10 डिग्री के करीब पहुंच गया है. गेहूं, चना और मटर समेत कई फसलों में आद्रता और नमी की विशेष जरूरत है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में घना कोहरा शीत लहर और कड़ाके की सर्दी पड़ने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ेंः कोटपुतली में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रेलर की टक्कर के बाद आग का गोला बना केमिकल टैंकर