Kotputli Accident: कोटपूतली के प्रागपुरा थाना इलाके में पावटा के पास हाइवे स्थित पुलिया के पास गैस टैंकर और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एहतियात के तौर पर हाईवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया ताकि किसी अन्य वाहन को नुकसान न हो और राहत कार्य में बाधा न आए.
बताया जा रहा है कि गैस टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था. इसी दौरान दूसरी लेन से एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर टैंकर के सामने आ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई. फिलहाल दमकल की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है.
जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने NDTV से बात चीत में कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है. गैस टैंकर केमिकल से भरा हुआ था. ड्राइवर और खलासी को बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रैफिक को सुचारु रूप से चालु कर दिया जाएगा.
इस बीच स्थानीय विधायक कुलदीप धनखड़ ने भी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की है.