धौलपुर सामूहिक हत्याकांडः 4 दलितों का हत्यारा 16 साल बाद गिरफ्तार, मध्य प्रदेश में पहचान बदलकर रह रहा था आरोपी

Dholpur Mass Murder: राजस्थान के धौलपुर जिले में 4 दलितों की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस ने दोनों पर इनाम भी रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
4 दलितों की हत्या करने वाले आरोपी.

Dholpur Mass Dalit Murder Case: साल 2008 का अगस्त महीना, सड़क निर्माण का काम कर रहे दलितों पर पुरानी रंजिश में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर 4 दलितों की हत्या कर दी गई. धौलपुर के धोन्धे का पुरा (Dhondhe Pura Murder Case) गांव का यह मामला उस समय राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया था. इस मामले में धौलपुर की SC-ST अदालत ने पिछले साल एक आरोपी को फांसी की सजा सुनाई थी. जिसे धौलपुर जिले का शायद पहला फांसी का मामला बताया जा रहा है. आज इस मामले की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि पुलिस ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले दो सगे भाई को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. 

दरअसल धौलपुर जिले के धोन्धे का पुरा जघन्य हत्याकांड में न्यायालय से फरार चल रहे 20-20 हजार के इनामी बदमाश दो सगे भाइयों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. दोनों भाई पहचान बदलकर मध्य प्रदेश में छुपे थे.

2008 में 4 दलितों की गोली मारकर की गई थी हत्या

धोन्धे का पुरा गांव में वर्ष 2008 में हुए जघन्य हत्याकांड के मामले में न्यायालय से फरार चल रहे दोनों सगे भाइयों को बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से गिरफ्तार किया है. गत 5 साल से आरोपी ठिकाना बदलकर मध्य प्रदेश में फरारी काट रहे थे.

Advertisement

अपराधियों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान में मिली सफलता

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया बर्ष 2008 में सदर इलाके के गांव धोन्धे का पुरा में जघन्य हत्याकांड हुआ था. 

Advertisement

धौलपुर जिले के बाड़ी थाना पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी भाई.

इन दो सगे भाइयों की अब एमपी से हुई गिरफ्तारी

इस घटना में 4 दलितों की गोली मारकर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. तत्कालीन समय पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. उन्होंने बताया हत्याकांड के आरोपी 55 वर्षीय सुरेश पुत्र रामबाबू निवासी रेवई एवं 57 बर्षीय कल्ला उर्फ किशन सिंह पुत्र रामबाबू निवासी रेवई दोनों सगे भाई विगत 5 साल से न्यायालय से फरार चल रहे थे.

Advertisement

एमपी के मुरैना जिले से गिरफ्तार हुई दोनों

दोनों आरोपी गांव को छोड़कर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिंहोनिया थाना क्षेत्र के पावेश का पुरा गांव में रिश्तेदारी में फरारी काट रहे थे. उन्होंने बताया शनिवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा दोनों अपराधियों के छुपे होने का सटीक इनपुट प्राप्त हुआ था.

पुलिस कर रही पूछताछ

मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस थाने से टीम का गठन कर मध्य प्रदेश कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से बदमाश सुरेश एवं कल्ला उर्फ किशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के बाद आरोपियों को कोर्ट पेश किया जाएगा.    

यह भी पढ़ें - जोधपुरः ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस में पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, पति के ऑडियो से और उलझा मामला