Ajmer Panther Attack: राजस्थान के उदयपुर जिले के बाद अब अजमेर में भी पैंथर के हमले से लोगों में दहशत का माहौल है. शनिवार को पुष्कर पशु मेले के पहले ही दिन मेले के करीबी गांव में पैंथर का मूवमेंट दिखा. मिली जानकारी के अनुसार यहां पैंथर ने एक युवक पर हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुष्कर पशु मेले के पास पैंथर के मूवमेंट से मेला में आए कारोबारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग दहशत में हैं.
पुष्कर के करीब गनाहैड़ा गांव में दिखा पैंथर मूवमेंट
दरअसल पुष्कर पशु मेले के पहले दिन पुष्कर के करीब गनाहैड़ा गांव में अचानक पैंथर घुसने से क्षेत्र में दहशत मच गई. पैंथर की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने और वन विभाग द्वारा पैंथर को सर्च करने का अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान गांव के ब्रह्मा रावत पर अचानक पैंथर ने हमला कर दिया, पैंथर के हमले से ग्रामीण ब्रह्म रावत के हाथ और पैरों में पैंथर के पंजों से गहरे जख्म लगे है.
वन विभाग की टीम कर रही पैंथर की तलाश
घायल ग्रामीण को स्थानीय लोगों की मदद से पुष्कर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. वहीं पैंथर के मूवमेंट के बाद पुष्कर में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं वन विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह पर गश्त करना शुरू कर दिया है.
हिरणों के शिकार के लिए पैंथर के आने की आशंका
पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा गनाहैड़ा गांव के आसपास जंगलों में पिंजरा लगाने का भी काम शुरू कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर के पास डियर पार्क में करीब सैकड़ों की संख्या में हिरण होने के चलते हो सकता है पैंथर हिरनों का शिकार करने के लिए उस जगह पर पहुंचा हो.
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
क्षेत्रवासी गणपत ने जानकारी देते हुए बताया कि पैंथर के मूवमेंट की खबर ग्रामीणों को सुबह से ही लग गई थी. उसके बाद ग्रामीण द्वारा वन विभाग को सूचना भी दी गई थी. मगर 5 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी वन विभाग के अधिकारियों ने पैंथर को पकड़ने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया. इस बीच पैंथर ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया.
यह भी पढ़ें - Udaipur Leopard : जहां मारा गया 'आदमखोर तेंदुआ' अब वहीं घूम रहे दूसरे लेपर्ड, उदयपुर में दहशत का माहौल