धौलपुर: निर्माणाधीन मकान का अचानक गिरा छज्जा, मलबे में दबे 4 मजदूर; 3 की हालत गंभीर

धौलपुर जिले के सैपऊ कस्बे में निर्माणाधीन मकान का छज्जा ढहने से चार मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अस्पताल में भर्ती मजदूरों का इलाज करते हुए डॉक्टर.

Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर जिले के सैपऊ कस्बे में शनिवार को अस्पताल चौराहे के पास निर्माणाधीन मकान का छज्जा भरभरा कर ढह गया. जिसके मलबे में दबने से चार मजदूर घायल हो गए. घायलों को मलबे से रेस्क्यू कर स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया . जिसमें से तीन मजदूरों की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

4 में से 3 की हालत गंभीर

जानकारी मिली है कि सैपऊ कस्बे के अस्पताल के पास भगवती शर्मा मकान का निर्माण करा रहे थे. निर्माणाधीन मकान की छत पर प्लास्टर का काम किया जा रहा था. कुछ मजदूर छत और कुछ मजदूर नीचे काम कर रहे थे. अचानक मकान का छज्जा भरभरा कर ढह गया.

पत्थर और मलबे के नीचे 44 वर्षीय निहाल सिंह पुत्र डंबर सिंह निवासी मांकरा, 45 वर्षीय जयप्रसाद पुत्र रामजीलाल निवासी घड़ी लज्जा, 35 वर्षीय अशोक पुत्र पप्पू निवासी घड़ी लज्जा एवं 50 वर्षीय पप्पू पुत्र नत्थीलाल दब गए. घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. बाजार के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.

स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर

इसके बाद स्थानीय लोगों ने मलबे से चारों मजदूरों को बाहर निकाल कर नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तीन मजदूर के गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. चिकित्सक सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया छज्जा करने से चार मजदूर घायल हुए हैं. जिन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया था. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया है. तीन घायलों के गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

Advertisement

नहीं थे सेफ्टी के उपकरण

करीब आधा दर्जन मजदूर मकान निर्माण का काम कर रहे थे. बताया जा रहा है, मजदूरों के पास किसी भी प्रकार की सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट समेत अन्य किसी भी प्रकार के उपकरण नहीं थे. अगर सेफ्टी के उपकरण होते तो शायद मजदूरों के चोटें कम लगती.

यह भी पढ़ें- सीकर: ग्राम पंचायतों और नगरपालिका वार्डों के परिसीमन के विरोध में डोटासरा, बोले- 'गलत नहीं होने देंगे, चाहे ईंट से ईंट बजानी पडे'

Advertisement