नव विवाहिता की संदिग्ध मौत, गुपचुप तरीके से हो रहा था अंतिम संस्कार; पुलिस ने जलती चिता से लिए सबूत 

राजस्थान के धौलपुर जिले में सात माह पूर्व विवाहिता गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसमें ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धौलपुर जिले में सात माह पूर्व विवाहिता गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर जिले के मनियां थाना इलाके के इंछापुरा गांव में शनिवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर रहे थे. मामले की भनक मायके पक्ष के लोगों को लग गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से साक्ष्य लिए है.

शादी को नहीं हुआ अभी 1 साल

जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय गुड़िया पुत्री देवेंद्र ठाकुर निवासी घड़ी तुलसी खेरागढ़ आगरा की शादी 28 मई 2025 को गांव इंछापुरा जसूपुरा मनियां धौलपुर निवासी पंकज के साथ हुई थी. जिसकी शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना को लेकर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट और प्रताड़ित करने तथा हत्या कर शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

मनियां थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि इंछापुरा गांव में नवविवाहिता की मौत की सूचना मिली थी. प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पीहर पक्ष की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए है. मौके पर ही मेडीकल टीम से पोस्टमार्टम कया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

सात माह पूर्व हुई थी शादी

मृतका गुड़िया के रापिता देवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सात महीने पूर्व गुड़िया की शादी पंकज के साथ संपन्न की थी. शादी के कुछ समय बाद ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में नगदी एवं आभूषणों की मांग कर रहे थे. समाज के पंच पटेलों को लेकर पंचायत भी हुई थी. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने और गुड़िया की हत्या कर डेड बॉडी को बिना सूचना दिए हुए जला दिया.

Advertisement

ससुराल पक्ष फरार

ससुराल पक्ष द्वारा खेतों पर गुड़िया का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. ग्रामीणों ने चुपचाप मायके पक्ष को सूचना दे दी. गुड़िया के माता-पिता एवं भाई इस घटना के बाद मौके पर पहुंच गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मनिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पानी डालकर चिता की आग को बुझाया गया. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- डीग: 5 दिन से लापता बुजुर्ग की कीले के नाले में मिली लाश, परिवार में मचा कोहराम