Rajasthan News: राजस्थान के डीग शहर में एक दुखद घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. किले की खाई के नजदीक एक नाले में 60 साल के शिवचरण का शव बरामद हुआ. यह खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई. परिवार के सदस्य सदमे में हैं और मौत के कारणों का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
परिवार की तलाश और गुमशुदगी की रिपोर्ट
शिवचरण 30 नवंबर 2025 से घर से गायब थे. उनकी बेटी अन्नु ने बताया कि पिता अचानक लापता हो गए. घरवालों ने कई दिनों तक हर जगह ढूंढा. दोस्तों रिश्तेदारों से पूछा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. हारकर 5 दिसंबर 2025 को डीग कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई. अन्नु ने शव की पहचान की और कहा कि यह उनके पिता ही हैं. परिवार अब मौत की वजह जानना चाहता है.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
डीग कोतवाली के थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि उन्हें किले की खाई के पास नाले में शव पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची. शव को नाले से बाहर निकाला गया और अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया. मीणा ने कहा कि पोस्टमार्टम तब होगा जब मृतक का बेटा दीपक आएगा. दीपक रेलवे में नौकरी करता है और फिलहाल बाहर है. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है. क्या यह हादसा था या कुछ और? यह पोस्टमार्टम से साफ होगा.
एक बेटा और तीन बेटियां
शिवचरण के परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. बेटा दीपक रेलवे कर्मचारी है और परिवार का सहारा है. अन्नु ने कहा कि पिता घर का मुख्य आधार थे. उनकी मौत से सब टूट गए हैं. पुलिस इसकी तह तक जाने की कोशिश कर रही है. परिवार न्याय की उम्मीद कर रहा है.
यह भी पढ़ें- जोगाराम पटेल ने गिनाईं सरकार की कामयाबियां, कहा- दो साल में संकल्प पत्र के 70% वादे पूरे किए