अंधेरे में डूब सकता है डीडवाना शहर, 5.18 करोड़ रुपए का बिजली बिल है बकाया

पिछले दिनों भी विद्युत निगम ने बकाया राशि जमा करवाने के संबंध में नगर परिषद को एक नोटिस जारी किया था और कई स्थानों की स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन भी काट दिए थे, लेकिन नगर परिषद ने बकाया जमा करवाने का आश्वासन देते हुए इन कनेक्शन को फिर से जुड़वा लिया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

डीडवाना शहर आने वाले दिनों में अंधकार में डूब सकता है, क्योंकि विद्युत निगम डीडवाना शहर की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है. जी हां विद्युत निगम ने डीडवाना नगर परिषद को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर 3 दिनों में बकाया बिल चुकाया गया तो स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिया जाएगा.

डीडवाना नगर परिषद पर विद्युत निगम के बिजली बिलों के 5 करोड़ 18 लाख रुपए लगभग 3 सालों से बकाया चल रहे हैं. विद्युत निगम बार-बार नगर परिषद को यह राशि जमा करवाने के लिए बोल चुका है और कई बार पत्र भी लिख चुका है. इसके बावजूद नगर परिषद ने अब तक बिजली बिलों का यह भुगतान अब तक नहीं किया है.

बताया जाता है पिछले दिनों भी विद्युत निगम ने बकाया राशि जमा करवाने के संबंध में नगर परिषद को एक नोटिस जारी किया था और कई स्थानों की स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन भी काट दिए थे, लेकिन नगर परिषद ने बकाया जमा करवाने का आश्वासन देते हुए इन कनेक्शन को फिर से जुड़वा लिया. इससे विद्युत निगम की बकाया सूची लगातार बढ़ती गई और अब बढ़ते-बढ़ते बिजली बिलों का बकाया भुगतान 5 करोड़ 18 लाख रुपए तक पहुंच गया है.

Advertisement
लगातार बकाया बढ़ने से विद्युत निगम पर बकाया राशि वसूलने का दबाव बढ़ा है, जिसके बाद विद्युत निगम बकाया वसूलने में जुट गया है. निगम ने नगर परिषद को दोबारा नोटिस भेज कर बकाया भुगतान जमा करवाने को कहा है. साथ ही, बकाया जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने की भी चेतावनी दी है. 

इसके तहत कुछ प्रतिशत राशि उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में नगरीय उपकार के रूप में जुड़कर आती है और बाकी बची राशि का भुगतान राज्य सरकार के माध्यम से समायोजन किया जाता है. वहीं, पार्षद नासिर कुरैशी ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों के भुगतान का मामला भले ही दो विभागों के बीच मसला है, लेकिन इससे आमजन को परेशानी हो सकती है, क्योंकि अगर नगर परिषद भुगतान नहीं करती है, तो विद्युत निगम द्वारा स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे और पूरा डीडवाना शहर अंधेरे के आगोश में डूब जाएगा। जिसका खामियाजा शहर की आम जनता को होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-पुरानी रंजिश में 6 वर्षीय बच्चे को पिलाया कोल्ड ड्रिंक मिली तेजाब, अंदर तक झुलस गया मासूम

Advertisement

Topics mentioned in this article