डीडवाना शहर आने वाले दिनों में अंधकार में डूब सकता है, क्योंकि विद्युत निगम डीडवाना शहर की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है. जी हां विद्युत निगम ने डीडवाना नगर परिषद को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर 3 दिनों में बकाया बिल चुकाया गया तो स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिया जाएगा.
बताया जाता है पिछले दिनों भी विद्युत निगम ने बकाया राशि जमा करवाने के संबंध में नगर परिषद को एक नोटिस जारी किया था और कई स्थानों की स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन भी काट दिए थे, लेकिन नगर परिषद ने बकाया जमा करवाने का आश्वासन देते हुए इन कनेक्शन को फिर से जुड़वा लिया. इससे विद्युत निगम की बकाया सूची लगातार बढ़ती गई और अब बढ़ते-बढ़ते बिजली बिलों का बकाया भुगतान 5 करोड़ 18 लाख रुपए तक पहुंच गया है.
इसके तहत कुछ प्रतिशत राशि उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में नगरीय उपकार के रूप में जुड़कर आती है और बाकी बची राशि का भुगतान राज्य सरकार के माध्यम से समायोजन किया जाता है. वहीं, पार्षद नासिर कुरैशी ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों के भुगतान का मामला भले ही दो विभागों के बीच मसला है, लेकिन इससे आमजन को परेशानी हो सकती है, क्योंकि अगर नगर परिषद भुगतान नहीं करती है, तो विद्युत निगम द्वारा स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे और पूरा डीडवाना शहर अंधेरे के आगोश में डूब जाएगा। जिसका खामियाजा शहर की आम जनता को होगा.
ये भी पढ़ें-पुरानी रंजिश में 6 वर्षीय बच्चे को पिलाया कोल्ड ड्रिंक मिली तेजाब, अंदर तक झुलस गया मासूम