Rajasthan: बहू से परेशान सास-ससुर ने छोड़ा घर, पत‍ि ने दी तलाक की अर्जी; अब दादा-दादी को भी भगाया

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना में रिश्तों की मर्यादा को भुला देने वाला सामने आया है. जहां पिछले छह महीनों से अपने ही खेत में एक पेड़ के नीचे जीवन गुजारने को बुजुर्ग दंपति मजबूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेड़ की छांव में बैठे बुुजुर्ग दंपत्ति

 Deedwana News: राजस्थान के डीडवाना में रिश्तों की मर्यादा को भुला देने वाला और आंखों में आंसू लाने वाला मामला सामने आया है. जिले के धनकोली गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति, उस्मान खान (70) और उनकी पत्नी आयशा, पिछले छह महीनों से अपने ही खेत में एक पेड़ के नीचे जीवन गुजारने को मजबूर हैं. उनकी इस बदहाली का आरोप उनकी अपनी ही पौत्र वधू (पोते की पत्नी) पर है, जिसने कथित तौर पर उन्हें घर से निकाल दिया.

पोते की बीवी ने धक्के देकर घर से निकाला बाहर

बुजुर्ग उस्मान खान के मुताबिक, उन्होंने बड़े अरमानों के साथ अपने पोते अमीस का निकाह करवाया थी. लेकिन निकाह के कुछ समय बाद ही घर में कलह शुरू हो गई. इससे तंग आकर उनके बेटे, बहू और पोते ने घर छोड़ दिया. वही कुछ दिन पहले पोते ने  अपनी बीवी को डिवोर्स पेपर भेजे  है. जिसपर उसने स्टे ले लिया है. इसके बाद घर में सिर्फ बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी पौत्र वधू ही रह गए. ससुर उस्मान खान का आरोप है कि अब उनकी पौत्र वधू ने उन्हें भी जबरन उस घर से बाहर निकाल दिया, जिसे उन्होंने अपनी मेहनत से बनवाया था. बेघर होने के बाद इस बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने ही खेत में शरण ली और तब से वे एक पेड़ के नीचे ही रह रहे हैं.

Advertisement

पुलिस पर भी लगा गंभीर आरोप

जब बुजुर्ग दंपत्ति ने न्याय की गुहार लेकर मौलासर थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने सिर्फ शिकायत लेकर उन्हें वापस भेज दिया. उस्मान खान ने गंभीर आरोप लगाया कि उनकी पौत्र वधू के पिता शब्बीर खान एक पुलिस अधिकारी हैं, और उनके दबाव के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. न्याय न मिलने से हताश होकर, बुजुर्ग दंपत्ति ने कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाए, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.

Advertisement

कलेक्टर के पास पहुंचा मामला

जब कहीं से न्याय की उम्मीद नहीं मिली, तो उस्मान खान और उनकी पत्नी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत को अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने इतना तक कह दिया कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं. इस पर, कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसपी ऋचा तोमर और मौलासर तहसीलदार को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jaipur News: जयपुर में  Mercedes कार में तस्करी कर लाई गई लाखों की 'लाल परी', 288 बियर और 33 महंगे ब्रांड जब्त

Topics mentioned in this article