
Jaipur Crime News: जयपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम (सीएसटी) ने रामबाग सर्किल पर मर्सिडीज कार में अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कैफे चलाने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 50 हजार रुपये से ज्यादा कीमत की ब्रांडेड शराब और 50 लाख रुपये की मर्सिडीज कार जब्त की गई है. यह कार्रवाई रविवार शाम 6 बजे की गई.
ट्रैफिक जाम में फंसने पर पकड़ में आई कार
जयपुर पुलिस की कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर जब सीएसटी टीम ने मर्सिडीज कार को रोकने की कोशिश की, तो चालक तेज गति से कार भगा ले गया. सीएसटी टीम ने भी कार का पीछा किया. कुछ दूर जाने के बाद रामबाग सर्किल पर ट्रैफिक जाम के कारण कार फंस गई, जहां सीएसटी कांस्टेबल ने मौका मिलते ही ट्रैफिक पुलिस की मदद से कार चालक को पकड़ लिया.
288 बीयर की बोतलें और 33 ब्रांड जब्त
पुलिस के अनुसार, कार से 50 हज़ार रुपये से ज़्यादा की महंगी शराब बरामद की गई. इसमें 288 बीयर की बोतलें और 33 ब्रांडेड शराब की बोतलें शामिल थीं। यह कार्रवाई सीएसटी टीम ने रविवार शाम 6 बजे की.
पुलिस से बचने के लिए लग्जरी कार का करता इस्तेमाल
ज्योति नगर थाने के सब-इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी क्राइम अभिजीत सिंह के निर्देश पर की गई. उन्हें रविवार शाम को सूचना मिली थी कि एक कार से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. मर्सिडीज कार (नंबर आरजे 14 वाईसी 3105) से 16 पेटी अवैध शराब जब्त की गई. पुलिस ने कार के ड्राइवर सक्षम जैनानी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी सक्षम जैनानी पहले एक कैफे चलाता था. पुलिस से बचने के लिए वह लग्जरी कार का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी करता था.
यह भी पढ़ें: CBSE का बड़ा फैसला, 2026-27 से 9वीं कक्षा में 'ओपन बुक एग्जाम', जानें क्या होगा नया फॉर्मेट