
Didwana Road Accident: राजस्थान के डीडवाना जिले में मौलासर कस्बे के पास मेगा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है. जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा एक निजी बस और कार की जोरदार टक्कर के चलते हुआ जो इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे.
टक्कर के बाद बस कार पर पलट गई
इस हादसे में एक निजी बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस कार पर पलट गई, जिससे कार में सवार सभी लोग उसके नीचे दब गए. बस के नीचे दबने से कार बुरी तरह पिचक गई और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 19 लोग घायल हो गए.
घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
घायलों को इलाज के लिए डीडवाना, मौलासर और कुचामन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों को गंभीर हालत के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुँच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
कार को ओवरटेक करने के कारण हुआ हादसा
मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज (शुक्रवार) सुबह मौलासर कस्बे के बाईपास पर एक निजी बस कुचामन से डीडवाना की ओर आ रही थी. उसी समय, डिकावा गांव से एक कार मौलासर आ रही थी. इसी दौरान बाईपास पर बस ने कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया. जिससे दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई और बस कार पर पलट गई.
दो की मौत और 19 से ज्यादा घायल
हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई और उसमें बैठे यात्री कार के अंदर ही फंस गए. बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर मौलासर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मौलासर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला और एक पुरुष को मृत घोषित कर दिया. जबकि 19 घायलों को डीडवाना, कुचामन और जयपुर रेफर किया गया है। हादसे की वजह क्या थी? अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: खैरथल-तिजारा का नाम बदलने के बाद मुख्यालय भी बदलेगा? विधायक के सवाल पर आ गया जवाब