विज्ञापन

Rajasthan: खैरथल-तिजारा का नाम बदलने के बाद मुख्यालय भी बदलेगा? विधायक के सवाल पर आ गया जवाब

Kherthal Tijara News: खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर करने के विरोध में क्षेत्रवासी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Rajasthan: खैरथल-तिजारा का नाम बदलने के बाद मुख्यालय भी बदलेगा? विधायक के सवाल पर आ गया जवाब

Will district headquarters of Kherthal Tijara be changed: अलवर जिले की मुंडावर विधानसभा से विधायक ललित यादव ने विधानसभा में खैरथल-तिजारा जिले का नाम भर्तृहरि नगर करने से जुड़े मामले पर सवाल पूछा. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार खैरथल-तिजारा जिले का नाम भर्तृहरि नगर कर जिला मुख्यालय ट्रांसफर किया जा रहा है? और अगर हां तो इसके लिए किन प्रशासनिक, भौगोलिक और आर्थिक मानदंडो का ध्यान में रखा गया है? विवरण सदन की मेज पर रखें? बता दें कि खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलने के बाद ग्रामीण विरोध में उतर गए हैं. जिले का नाम भर्तृहरि नगर करने के विरोध में विशाल ट्रैक्टर रैली भी निकाली गई थी, जिसमें हजारों ग्रामीणों ने जिला बचाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और आंदोलन की चेतावनी दी.

राजस्व विभाग ने दिया जवाब

इस पर राजस्व विभाग की ओर से जवाब दिया गया है. जवाब में बताया गया है कि खैरथल-तिजारा जिले का नाम भर्तृहरि नगर कर जिला मुख्यालय अन्यत्र स्थानांनतरित करने के लिए राजस्व विभाग स्तर पर कोई परिपत्र या अधिसूचना वर्तमान में जारी नहीं की गई है.

विधायक ने पूछा कि क्या जनमत संग्रह हुआ?

इसके साथ ही विधायक ने सवाल किया कि क्या इस विषय में सरकार ने पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों से कोई औपचारिक परामर्श या जनमत संग्रह कराया गया है? इस सवाल के जवाब में राजस्व विभाग की ओर से जवाब दिया गया कि ऐसा कोई परामर्श या जनमत संग्रह नहीं कराया गया है.

यह भी पढ़ेंः ब्यावर विधायक की बेटी के दिव्यांग सर्टिफिकेट पर विवाद, शंकर सिंह रावत ने कहा 'नो-कमेंट'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close