विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 30, 2023

दो दलित युवकों की निर्मम हत्या मामले में सरकार ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन कुचामन रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी होगी. साथ ही,आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

दो दलित युवकों की निर्मम हत्या मामले में सरकार ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
Didwana:

कुचामन में दो दलित युवकों की हत्या को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को मामले में तत्काल कार्रवाई कर हत्यारों को पकड़ने के दिए निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि मामले को तूल पकड़ता देख घबराई गहलोत सरकार ने बेहद सख्त लहजे में तत्काल हत्यारों को गिरफ्तार करने और आरोपियों पर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ith2quqo

कूचामन में तैनात पुलिस फोर्स

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन कुचामन रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी होगी. साथ ही,आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. आईजी लता मनोज कुमार सहित कुचामन सिटी के आला पुलिस अफसर घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

बीते मंगलवार को मामूली कहासुनी के बाद बोलेरो कैंपर पर सवार आरोपियों ने बाइक सवार तीनों युवकों को पहले टक्कर मारी. फिर निर्मम तरीके से कुचलकर उनकी हत्या कर दी. गंभीर घायल तीसरे युवक को उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है. 

गौरतलब है दोनों दलित युवकों कुचलकर निर्मम हत्या के बाद दलित समाज सड़क पर आ गया है और सरकार से न्याय की मांग कर रहा है. यही वजह है कि सरकार पर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस ने इस बीच 3 संदिग्धों डिटेन किया है.

04v78mi8

दो युवकों की निर्मम के बाद धरने पर बैठा दलित समाज

बीते मंगलवार को जिले के राणासर गांव में दो दलित युवकों को एक बोलेरो कैंपर गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी, जबकि एक तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. मंगलवार को मामूली कहासुनी के बाद बोलेरो कैंपर पर सवार आरोपियों ने बाइक सवार तीनों युवकों को पहले टक्कर मारी. फिर निर्मम तरीके से कुचलकर उनकी हत्या कर दी. गंभीर घायल तीसरे युवक को उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है. 

वारदात में मौके पर मारे गए दोनों युवकों की शिनाख्त क्रमशः राजू और चुन्नीलाल निवासी परबतसर के बिदियाद गांव के रूप में हुई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए तीसरे युवक का नाम कृष्णाराम है. आरोपियों ने बेहद ही निर्मम तरीके से दोनों बोलेरो कैम्पर से कुचलकर दलित युवकों की हत्या को अंजाम दिया. घटनास्थल पर मृतकों के शव क्षत-विक्षत पा गए और मृतकों के हाथ-पैर तक कट कर अलग हो गए थे. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NDTV Impact: कैशियर किरोड़ी लाल पर बड़ा एक्शन, बैंक मैनेजर पर भी गिरी गाज
दो दलित युवकों की निर्मम हत्या मामले में सरकार ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
Rajasthan 372 houses stolen in Aklera village thieves theft entire colony In just month and turned into rubble
Next Article
Ajab Gajab: राजस्थान के इस कस्बे को लगी चोरों की बुरी नजर! महीने भर में ही 372 घरों को मलबे में बदल दिया
Close
;