Didwana: ज़मीनों को सरकारी संरक्षण में लेने का विरोध, प्रदर्शन के दौरान MLA मुकेश भाकर का पैर फ्रैक्चर 

बैरिकेड से गिरने से लाडनूं विधायक मुकेश भाकर का पैर फ्रैक्चर हुआ है. विधायक को इलाज के लिए ले अस्पताल ले जाया गया है, जहां चिकित्सकों द्वारा भाकर के पैर का इलाज किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Didwana News: किसानों की जमीनों को सरकारी संरक्षण में लेने के विरोध में डीडवाना में सोमवार को प्रदर्शन हुआ हुआ. यह प्रदर्शन सरकारी कस्टोडियन को लेकर हो रहा है. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट में घुसने को लेकर प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए. पुलिस व प्रदर्शनकारी हुए आमने सामने हो गए. प्रदर्शन में सीकर के सांसद अमराराम, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, पूर्व विधायक चेतन डूडी व बलवान पूनिया बैरीकेट पर चढ़ गए. 

लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को चोट लगी

इस दौरान पुलिस ने बलपूर्वक लोगों को रोकने का प्रयास किया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. अब प्रदर्शनकारी जिला कलेक्ट्रेट के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं और किसानों की जमीनों को सरकारी संरक्षण में लेने का विरोध कर रहे हैं. खबर है कि जिला कलेक्ट्रेट का घेराव में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को चोट लगी है. 

जमीनों को सरकारी संरक्षण में लेकर सिवाय चक घोषित करने का विरोध

बैरिकेड से गिरने से लाडनूं विधायक मुकेश भाकर का पैर फ्रैक्चर हुआ है. विधायक को इलाज के लिए ले अस्पताल ले जाया गया है, जहां चिकित्सकों द्वारा भाकर के पैर का इलाज किया जा रहा है. गौरतलब है की कस्टोडियन जमीनों को सरकारी संरक्षण में लेकर सिवाय चक घोषित करने को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है.

यह भी पढ़ें- 

अंता उपचुनाव से पहले बीजेपी के लिए बड़ी राहत, बागी उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लेकर भाजपा को दिया समर्थन

राजस्थान के कोचिंग छात्र की हत्या की सुलझी गुत्थी, गर्लफ्रेंड ने ही एक्स से मरवाया, LPG सिलेंडर से मिटाए सबूत

Advertisement

Topics mentioned in this article