राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चला रहे हैं. ग्रामीणों को सामाजिक आयोजनों में डिस्पोजल पत्तल और दोनों का उपयोग बंद करने की अपील करते हुए प्रत्येक गांव में बर्तन बैंक बनाने की अपील कर रहे है. इसी क्रम में रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के बोराबास ग्राम पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार जनसमस्या समाधान शिविर मे मंत्री दिलावर ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की अपील करते हुए बर्तन बैंक बनाने के लिए प्रेरित किया.
मंत्री की अपील पर उपस्थित उपखंड अधिकार लाडपुरा गजेंद्र सिंह ने इस सामाजिक पहल के लिए पंचायत समिति और तहसील की तरफ से बोराबास गांवों की आबादी के बराबर बर्तनों का सेट बर्तन बैंक बनाने हेतु देने की घोषणा की. उपखंड अधिकारी की इस सराहनीय पहल से प्रेरित होकर बर्तन देने वालो का तांता लग गया. देखते ही देखते 2775 बर्तन सेट उपलब्ध कराने की घोषणा शिविर में मौजूद दानदाताओं और जनप्रतिनिधियों ने की.
ऐसा होगा बर्तन सेट
मंत्रिमंडल दिलावर से पहले भी कोटा में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के दौरान पॉलीथिन और डिस्पोजल के उपयोग न करने की सार्वजनिक मंचों से अपील कर चुके हैं बर्तन बैंक के बर्तन सेट में एक थाली,एक गिलास,एक चम्मच और तीन कटोरी का सेट शामिल है.
डिस्पोजल का इस्तेमाल हुआ तो लगेगा जुर्माना, समिति रखेंगी निगरानी
मंत्री दिलावर ने शिविर में बताया कि रामगंजमंडी के गांव गांव में बर्तन बैंक बनाए जाएंगे. जिससे कि डिपोजल आइटम के उपयोग को पूरी तरह बंद किया जा सके. इसके साथ ही गांव गांव में समिति बनाई जाएगी जो बर्तन बैंक का संचालन करेंगी. और जो भी व्यक्ति डिस्पोजल का उपयोग करेगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माना राशि से और बर्तन खरीदे जाएंगे. इस प्रकार इस सामाजिक और स्वच्छता की मुहिम को पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा.
बोराबास में आयोजित "सरकार आपके द्वार" समस्या समाधान शिविर के अंतर्गत राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में चार पात्र व्यक्तियों का स्थल पर ही आवेदन पूर्ण करवाकर प्रति व्यक्ति 75,000 रुपये का ऋण स्वीकृत किया. इस लाभकारी योजना के चयनित लाभार्थियों शंभू सिंह, प्रहलाद सिंह, धन्ना सिंह एवं भारत सिंह को स्वयं मंत्री ने ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए.
यह भी पढे़ं - कोटा में बिहार के कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला