
Kota Coaching Student Suicide: कोचिंग सिटी के रूप में मशहूर राजस्थान के कोटा जिले से एक और छात्र के सुसाइड की घटना सामने आई है. शुक्रवार को कोटा के विज्ञान नगर क्षेत्र में बिहार के एक कोचिंग स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली. छात्र की डेडबॉडी उसके हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकी मिली. छात्र बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था. 8 महीने पहले जेईई परीक्षा की तैयारी करने कोटा आया था. छात्र की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद विज्ञान नगर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
कल कोटा पहुंचेंगे परिजन, फिर होगा पोस्टमार्टम
मिली जानकारी के अनुसार कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में बिहार निवासी कोचिंग छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने छात्र का शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई है परिजनों के आने के बाद मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था
विज्ञान नगर थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कोचिंग छात्र बिहार के मन्नार भीकमपुरा भटोली जिला वैशाली का रहने वाला था. कोटा में औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 5 इलाके में वेलकम प्राइम हॉस्टल में रहता था. हॉस्टल संचालक की सूचना पर मौके पर गए. फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है. छात्र के परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
8 महीने पहले ही आया था कोटा
कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना भी किया है. मृतक छात्र की उम्र करीब 16 साल है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 8 महीने पहले ही बिहार से कोटा छात्र जेईई की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आया था. विज्ञान नगर थाना पुलिस पूरे मामले में घटनाक्रम के तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल सुसाइड के वजह का पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़ें - कोटा में 2 छात्रों ने की आत्महत्या, एक को मिली थी स्कूल से टर्मिनेट करने की चेतावनी, दूसरा यूपी का NEET छात्र