Rajasthan Politics: "मैंने राजनीति स्वाभिमान से की है, समझौते नहीं करूंगी", दिव्या मदेरणा ने क्यों कही ऐसी बात?

Jodhpur News: जम्मू-कश्मीर के चुनाव में पार्टी की सह-प्रभारी के तौर पर कश्मीर का दौरा कर लौटीं दिव्या मदेरणा ने जोधपुर के ग्रामीणों इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्नेह मिलन में कश्मीर के अनुभव बताने के साथ ही ग्रामीणों से खुलकर संवाद किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Divya Maderna: जोधपुर के ओसियां से पूर्व विधायक और कांग्रेस की तेजतर्रार नेता दिव्या मदेरणा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ग्रामीणों से संवाद करते नजर आ रही हैं. जम्मू-कश्मीर के चुनाव में पार्टी की सह-प्रभारी के तौर पर कश्मीर (Kashmir) का दौरा कर लौटीं दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने जोधपुर के ग्रामीणों इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्नेह मिलन में कश्मीर के अनुभव बताने के साथ ही ग्रामीणों से खुलकर संवाद किया. उन्होंने कहा कि पराजित हूं, विभाजित नही हूं ओर आपकी एकता अभिजीत का अजय तिलक लगा सकती है.

"मैं पाला छोड़कर कही नहीं जाऊंगी"

उन्होंने कहा कि  आंख में रंग रखो, उसूल पक्के, जिगर फौलाद का और तेवर तीखे ही रखूँगी चाहे कुछ भी हो, मैंने राजनीति स्वाभिमान से की है, समझौते नहीं किए और नहीं करूंगी. कश्मीर दौरे के अनुभव साझा करते हुए कहा कि कश्मीर में जगह-जगह सेब के बाग हैं, लेकिन दूर के ढोल ही सुहाने लगते हैं. असली मजा तो भोपालगढ़ की कबड्डी में है. दिवाली के अवसर पर कबड्डी का पाला मांडते हुए उन्होंने कहा कि अब तो मैं पाला छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी, कबड्डी तो खेलनी ही पड़ेगी.

Advertisement

ग्रामीणों ने किया आग्रह तो कह दी ये बात

ग्रामीणों ने दिव्या से आग्रह किया कि वह चार-छह महीने में एक बार सड़कों पर निकलें तो हलचल मच जाएगी. इस बात के जवाब में उन्होंने कहा कि अब चार-छह महीने क्या, मैं पूरे साल ओसियां से भोपालगढ़ तक गांव-गांव नापूंगी. नेता कोई जबरदस्ती नहीं बन सकता, जो ईमानदारी से काम करता है, जनता उसे खुद नेता मानती है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट को क्यों रिझा रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा ? दौसा में कितने अहम हैं गुर्जर मतदाता

Advertisement
Topics mentioned in this article