Divya Maderna: जोधपुर के ओसियां से पूर्व विधायक और कांग्रेस की तेजतर्रार नेता दिव्या मदेरणा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ग्रामीणों से संवाद करते नजर आ रही हैं. जम्मू-कश्मीर के चुनाव में पार्टी की सह-प्रभारी के तौर पर कश्मीर (Kashmir) का दौरा कर लौटीं दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने जोधपुर के ग्रामीणों इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्नेह मिलन में कश्मीर के अनुभव बताने के साथ ही ग्रामीणों से खुलकर संवाद किया. उन्होंने कहा कि पराजित हूं, विभाजित नही हूं ओर आपकी एकता अभिजीत का अजय तिलक लगा सकती है.
"मैं पाला छोड़कर कही नहीं जाऊंगी"
उन्होंने कहा कि आंख में रंग रखो, उसूल पक्के, जिगर फौलाद का और तेवर तीखे ही रखूँगी चाहे कुछ भी हो, मैंने राजनीति स्वाभिमान से की है, समझौते नहीं किए और नहीं करूंगी. कश्मीर दौरे के अनुभव साझा करते हुए कहा कि कश्मीर में जगह-जगह सेब के बाग हैं, लेकिन दूर के ढोल ही सुहाने लगते हैं. असली मजा तो भोपालगढ़ की कबड्डी में है. दिवाली के अवसर पर कबड्डी का पाला मांडते हुए उन्होंने कहा कि अब तो मैं पाला छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी, कबड्डी तो खेलनी ही पड़ेगी.
ग्रामीणों ने किया आग्रह तो कह दी ये बात
ग्रामीणों ने दिव्या से आग्रह किया कि वह चार-छह महीने में एक बार सड़कों पर निकलें तो हलचल मच जाएगी. इस बात के जवाब में उन्होंने कहा कि अब चार-छह महीने क्या, मैं पूरे साल ओसियां से भोपालगढ़ तक गांव-गांव नापूंगी. नेता कोई जबरदस्ती नहीं बन सकता, जो ईमानदारी से काम करता है, जनता उसे खुद नेता मानती है.
यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट को क्यों रिझा रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा ? दौसा में कितने अहम हैं गुर्जर मतदाता