
Gold - Silver Price Hike: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों त्योहारों का मौसम जोरों पर है. धनतेरस, दिवाली और भैया दूज के लिए बाजार सजे हुए हैं. ऐसे में सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों को हैरान कर दिया है. इनके दाम आसमान छूने लगे हैं, लेकिन त्योहारों में शुभ खरीदारी के चलते बाजार में इनकी मांग बनी हुई है. कारोबारियों का अनुमान है कि अगले एक साल में सोने-चांदी की कीमतों में 30 से 40 फीसदी तक की और बढ़ोतरी हो सकती है.
हल्के गहने और गोल्ड प्लेटेड चांदी के नए ट्रेंड की ओर बढ़े ग्राहक
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की तुलना में चांदी अब अधिक आकर्षक विकल्प बन गई है. रिकॉर्ड तोड़ कीमतों के कारण इस बार सोने की खरीदारी पिछले साल के मुकाबले कम हुई है, जबकि चांदी की मांग में वृद्धि दर्ज की गई है.
ग्राहक अब चांदी की चमक और उसकी कम कीमत की ओर आकर्षित हो रहे हैं. सोने के लगातार बढ़ते दाम इसे आम लोगों की पहुंच से दूर कर रहे हैं, वहीं चांदी के आभूषणों (Silver Jewellery) में मौजूद कम कीमत, बेहतर डिज़ाइन और लेटेस्ट कलेक्शन हर वर्ग के खरीदार को अपनी ओर खींच रहा है. यही वजह है कि हल्के गहने और गोल्ड प्लेटेड चांदी के आभूषणों की मांग में भारी इजाफा देखा जा रहा है, क्योंकि चांदी बेहतर डिजाइन विकल्पों के साथ सस्ती दर पर उपलब्ध है.
VIDEO | Jaipur: Gold and silver prices reach record highs, with traders expecting another 20% surge in the coming year. Despite soaring prices, demand for low-weight gold and gold-plated silver jewellery rises this Diwali.#GoldPrices #Diwali2025 #JewelleryTrends
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2025
(Full video… pic.twitter.com/Ltr1aI3MQl
चांदी के हल्के और लेटेस्ट डिजाइन बने ग्राहकों की पसंद
आने वाले दिनों में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कही जा रही है. सोने में यह बढ़ोतरी 30 से 40 प्रतिशत और चांदी में 10 से 20 प्रतिशत बताई जा रही है. जानकारों का भी मानना है कि सोने में हल्के वजन के आभूषण ही खरीदें तो बेहतर होगा. वरना चांदी के हल्के और बेहतरीन डिज़ाइन ही बाज़ार में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे. क्योंकि चांदी इस वक्त बाजार में मौजूद चांदी के हल्के डिजाइन को गोल्ड प्लेटिड करके खरीदा जा रहा है, जिससे गहने खरीदने का शौक भी ग्राहक अपनी जेब के अनुसार पूरा कर रहे है.
यह भी पढ़ें: धनतेरस पर सोने की कीमतें 1.3 लाख रुपए तक पहुंचने का अनुमान, चांदी के भी बढ़े दाम