
राजस्थान के बांसवाड़ा ज़िले के एक सरकारी स्कूल में हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. बांसवाड़ा शहर के उदयपुर रोड स्थित जानावारी सरकारी विद्यालय में सोमवार को लगातार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं. इन्हें सुनकर आस-पास के स्थानीय लोगों ने स्कूल के स्टाफ को बताया और प्रिंसिपल ने इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. स्कूल में धमाकों की बात सुनते ही स्कूल प्रिंसिपल और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) तत्काल स्कूल पहुंच गईं और अंदर जाकर मुआयना किया और वहां का नजारा देख सभी हैरान रह गए. प्रारंभिक जांच में यह लापरवाही का एक गंभीर मामला लग रहा है.
स्कूल परिसर में धमाकों के बाद भागे आए स्टाफ और डीईओ
दरअसल स्कूल के परिसर में कुछ कुछ लोगों ने भीतर एक ही नहीं, दो विशाल कुएं खुदवा दिए और किसी को इसकी भनक नहीं लगी. यही नहीं खुदाई में स्कूल के अंदर विस्फोटक पदार्थों का उपयोग किया गया जिससे धमाके होने लगे. मामले का खुलासा तब हुआ जब इलाके में लगातार विस्फोट की आवाजें सुनकर स्थानीय लोगों ने शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ)शफ़ब अंजुम तक पहुंचाई. सूचना मिलते ही डीईओ अंजुम देर शाम मौके पर पहुंचीं और निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परिसर में दो बड़े-बड़े गड्ढे मिले.

स्कूल परिसर में गड्ढे मिले
Photo Credit: NDTV
प्रिंसिपल का कहना कोई जानकारी नहीं
यह गड्ढे दीपावली अवकाश से मात्र चार दिन पहले खोदे गए थे. कर्मचारियों पूछताछ में स्कूल प्रधानाचार्या ने पूरे घटनाक्रम से अनभिज्ञता जताई. लेकिन खुदाई कराने वाले लोगों ने दावा किया कि उसने प्रधानाचार्या को सूचित करने के बाद ही कार्य शुरू किया था.
पूछताछ में पता लगा कि कुछ समय पूर्व स्कूल में जल जीवन मिशन के तहत कुएं खुदवाए जाने थे. इसके बारे में विद्यालय में स्टाफ से बात की गई थी. पानी की व्यवस्था को देखते हुए विद्यालय ने सहमति दे दी थी. लेकिन प्रधानाचार्या का कहना है कि उन्हें लगा था कि स्कूल में ट्यूबवेल लगाया जाएगा और उन्हें कोई जानकारी नहीं थी कि कुएं खोदे जाएंगे. पूरी घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा और डीईओ ने काम रुकवा दिया.

दीवार तोड़कर जेसीबी अंदर लाई गई
Photo Credit: NDTV
स्कूल में थी छुट्टी
डीईओ शफ़ब अंजुम के अनुसार सरकारी स्कूल परिसर में विस्फोटक का इस्तेमाल और खुदाई करवाना गंभीर लापरवाही है. यह घटना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा साबित हो सकती थी. गनीमत रही कि स्कूल में छुट्टी थी. विद्यालय बंद होने की वजह से विद्यालय की दीवार तोड़कर जेसीबी को परिसर में लाया गया. डीईओ ने कहा,"शुक्र है कि स्कूल में दीपावली का अवकाश चल रहा है जिससे बच्चों को खतरा नहीं हुआ, लेकिन आगे काम बंद नहीं हुआ तो नुकसान हो सकता है."

स्कूल में दीपावली की छुट्टी थी
Photo Credit: NDTV
डीईओ ने बताया कि इस मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. डीईओ ने कहा है कि अब कलेक्टर को सूचना दी जाएगी और उनसे स्कूल के बदले किसी और जगह काम करवाने का आग्रह किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-: SMS अस्पताल रिश्वत कांड: HOD डॉक्टर के लॉकर से निकला करीब ₹1 करोड़ का सोना, ACB की जांच जारी