विज्ञापन

Diwali 2025: जयपुर में फीकी पड़ रही सोने की चमक, इस दिवाली सिल्वर ज्वेलरी की तरफ डायवर्ट हो रहे लोग

Rajasthan News: जयपुर के सर्राफा बाजार में चांदी की चमक और उसकी कम कीमत ग्राहकों को सोने के आभूषणों से ज्यादा आकर्षित कर रही है. कहा जा रहा है कि अगले एक साल में सोने और चांदी की कीमतों में 30 से 40 फीसदी तक और बढ़ोतरी हो सकती है.

Diwali 2025: जयपुर में फीकी पड़ रही सोने की चमक, इस दिवाली सिल्वर ज्वेलरी की तरफ डायवर्ट हो रहे लोग
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Gold - Silver Price Hike: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों त्योहारों का मौसम जोरों पर है. धनतेरस, दिवाली और भैया दूज के लिए बाजार सजे हुए हैं. ऐसे में सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों को हैरान कर दिया है. इनके दाम आसमान छूने लगे हैं, लेकिन त्योहारों में शुभ खरीदारी के चलते बाजार में इनकी मांग बनी हुई है. कारोबारियों का अनुमान है कि अगले एक साल में सोने-चांदी की कीमतों में 30 से 40 फीसदी तक की और बढ़ोतरी हो सकती है.

 हल्के गहने और गोल्ड प्लेटेड चांदी के नए ट्रेंड की ओर बढ़े ग्राहक 

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की तुलना में चांदी अब अधिक आकर्षक विकल्प बन गई है. रिकॉर्ड तोड़ कीमतों के कारण इस बार सोने की खरीदारी पिछले साल के मुकाबले कम हुई है, जबकि चांदी की मांग में वृद्धि दर्ज की गई है.

ग्राहक अब चांदी की चमक और उसकी कम कीमत की ओर आकर्षित हो रहे हैं. सोने के लगातार बढ़ते दाम इसे आम लोगों की पहुंच से दूर कर रहे हैं, वहीं चांदी के आभूषणों (Silver Jewellery) में मौजूद कम कीमत, बेहतर डिज़ाइन और लेटेस्ट कलेक्शन हर वर्ग के खरीदार को अपनी ओर खींच रहा है. यही वजह है कि हल्के गहने और गोल्ड प्लेटेड चांदी के आभूषणों की मांग में भारी इजाफा देखा जा रहा है, क्योंकि चांदी बेहतर डिजाइन विकल्पों के साथ सस्ती दर पर उपलब्ध है.

 चांदी के हल्के और लेटेस्ट डिजाइन बने ग्राहकों की पसंद

आने वाले दिनों में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कही जा रही है. सोने में यह बढ़ोतरी 30 से 40 प्रतिशत और चांदी में 10 से 20 प्रतिशत बताई जा रही है. जानकारों का भी मानना ​​है कि सोने में हल्के वजन के आभूषण ही खरीदें तो बेहतर होगा. वरना चांदी के हल्के और बेहतरीन डिज़ाइन ही बाज़ार में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे. क्योंकि चांदी इस वक्त बाजार में मौजूद चांदी के हल्के डिजाइन को गोल्ड प्लेटिड करके खरीदा जा रहा है, जिससे गहने खरीदने का शौक भी ग्राहक अपनी जेब के अनुसार पूरा कर रहे है.

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर सोने की कीमतें 1.3 लाख रुपए तक पहुंचने का अनुमान, चांदी के भी बढ़े दाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close