Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. बुधवार को जयपुर की विद्याधर नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ थी. दीया कुमारी की नामांकन रैली रिद्धि-सिद्धि टॉवर स्थित प्रधान कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान पूरे रास्ते उनके समर्थकों ने बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर दीया कुमारी का जोरदार स्वागत किया.
19 करोड़ की मालकिन हैं दीया कुमारी
नामांकन के दौरान दीया कुमारी ने अपने हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी दिया. हलफनामे के मुताबिक जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी 19 करोड़ की मालकिन हैं. दीया पहली बार 2013 में सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ी थीं. तब उन्होंने अपनी संपत्ति 9 करोड़ 64 लाख बताई थी.
पिछले साल के मुकाबले घट गई आय
दीया कुमारी की संपत्ति भले ही बढ़ी हो लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष उनकी आय घट गयी. वित्तीय वर्ष 2021-22 में उनकी आय 3 करोड़ 19 लाख थी जो 2022-23 में घट कर 2 करोड़ 88 लाख हो गयी.
काफी चर्चित हैं विद्याधर सीट
विद्याधर नगर सीट राजस्थान की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट से पूर्व सीएम भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी बीते तीन टर्म से विधायक हैं. लेकिन इस बार भाजपा ने उनका टिकट काट कर सांसद दीया कुमारी को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है.
आज विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार श्रीमती @KumariDiya ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान जयपुर से सांसद श्री @RamcharanBohra, राज्यसभा सांसद श्री @aniljaindr, विधायक श्री @KalicharanSaraf, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री @MukeshDhadhichj, भाजपा प्रदेश… pic.twitter.com/SIXZw6aBIU
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 1, 2023
दीया कुमारी को विद्याधर नगर सीट से उम्मीदवार बनाने के पीछे राजपूत फैक्टर ही नहीं, बल्कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने एक नया राजपूत चेहरा खड़ा करने की कवायद है. इस सीट पर राजस्थान में राजपूत वोटरों की तादाद काफी अधिक है. ऐसे में दीया कुमारी की जीत की राह आसान है.
यह भी पढ़ें - कौन हैं दीया कुमारी? जिन्हें बीजेपी बना सकती है वसुंधरा राजे का विकल्प!