विज्ञापन

Rajasthan Budget 2024-25: पांच साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां, इस साल 1 लाख पदों पर होगी भर्ती, दीया कुमारी की बड़ी घोषणा

Rajasthan Budget 2024-25 : वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए राजस्थान के युवाओं के लिए नई सरकारी नौकरियों की घोषणा की है.

Rajasthan Budget 2024-25: पांच साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां, इस साल 1 लाख पदों पर होगी भर्ती, दीया कुमारी की बड़ी घोषणा
राजस्थान बजट में घोषणा, युवाओं को 5 साल में मिलेंगी 4 लाख सरकारी नौकरियां

Rajasthan Budget 2024-25: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट प्रस्तुत करते हुए घोषणा की कि भजनलाल सरकार प्रदेश के युवाओं को अगले पांच साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देगी. इसके अलावा इस इस साल 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

इसके अलावा युवाओं के संर्वागीण विकास के लिए राजस्थान में युवा नीति 2024 लाई जाएगी. प्रदेश सरकार ने 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य तय किया है जिसमें वर्ष 1 लाख भर्तियां किया जाना प्रस्तावित है. दीया कुमारी ने कहा कि अब तक 70 हजार भर्तियों का ऐलान किया गया है, जिसमें से 20 हजार को नौकरी दे दी गई है.

उन्होंने कहा, हर वर्ष समयबद्ध रूप से भर्ती परीक्षाएं करवाकर युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया जाएगा. साथ ही युवाओं की स्किल्स को बढ़ाने के लिए स्टेट स्किल पॉलिसी लाई जाएगी. कुमारी ने युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसरों को पैदा करने करने के लिए स्टार्टअप्स को इक्विटी फंडिंग के द्वारा वित्तीय सहायता दिए जाने हेतु 10 करोड़ रुपए से फंड ऑफ फंड्स बनाये जाने की भी घोषणा की.

बजट में 1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की घोषणा की गई है. अस्पतालों में मोर्चरी के निर्माण पर 125 करोड़ का खर्च होगा. प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा. निष्क्रिय 10 ट्रॉमा सेंटर को संचालित किया जाएगा और 6 नाइट ट्रॉमा सेंटर भी बनाए जाएंगे.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close