राजस्थान में सामने आई डॉक्टर की लापरवाही, डिलीवरी के दौरान महिला की हुई मौत

राजस्थान में महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अस्पताल में प्रदर्शन करने के दौरान की तस्वीर

Sikar Women Death: राजस्थान में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है. जहां सीकर जिले के रींगस कस्बे में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ने महिला को इलाज के लिए जयपुर रैफर कर दिया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही की आरोप लगाते हुए निजी अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा कर दिया.

सूचना पर रींगस पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतक महिला के जेठ शिवपाल जाट ने रींगस पुलिस थाने में मामले को लेकर रिपोर्ट भी दी है. मृतका के परिजनों का कहना है कि पटवारी का बास निवासी बसंती देवी पत्नी सुरेश कुमार को डिलीवरी के लिए रींगस के धायल अस्पताल लाया गया था. जहां डिलीवरी के दौरान चिकित्सकों द्वारा गलत इलाज किया गया. जिससे महिला की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर डिलीवरी के बाद गंभीर हालत में जयपुर के दुर्लभजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया. जहां 4 दिन बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

Advertisement

परिजनों का आरोप है कि रींगस के धायल अस्पताल में महिला बसंती देवी का चिकित्सकों की ओर से गलत इलाज किया गया था. जिसके चलते ही उसकी हालत गंभीर हुई और मौत हुई है. फिलहाल मृतका के शव को रींगस की सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया.

Advertisement

डॉक्टरों के खिलाफ आक्रोशित लोग

महिला बसंती देवी की मौत की सूचना पर रींगस के धायल अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में परिजन और सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल सहित ग्रामीण पहुंच गए. परिजनों और ग्रामीणों ने धायल अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत रींगस के धायल अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई है. इसलिए मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल रींगस थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समझाइस का प्रयास कर रहे है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पुलिस रेड की खबर लीक करने वालों पर चला SP का डंडा, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ASP का ड्राइवर भी शामिल

Topics mentioned in this article