मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन ने 108 गरीब बच्चों को लिया है गोद, मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कर रहे पढ़ाई

मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन मेवाड़ विश्वविद्यालय में इन गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mewar University: देशभर के करीब 14 राज्यों से आए 108 गरीब बच्चों को राजस्थान की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में फ्री में पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है. गरीब बच्चों और उनके परिवार को गरीबी और दूसरे पर निर्भरता से आत्मनिर्भरता की बढ़ने की दिशा में करने वाले मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन ने इन बच्चों को गोद लिया है. 

मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन ने इन बच्चों को गोद लेकर अगले 5 वर्षों तक चित्तौड़गढ़, में मेवाड़ विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है. इसके साथ यह फाउंडेशन  उन्हें रोजगार के लिए प्रशिक्षित कर रहा है. 

बता दें कि मोतीलाल ओसवाल ग्रुप शिक्षा से लेकर सामाजिक कार्यों में मदद करने की दिशा में काम करता है.  2011 में मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन का गठन किया. फाउंडेशन हमारे आदर्श वाक्य 'ज्ञान पहले' से प्रेरित है. फाउंडेशन का मानना ​​है कि शिक्षा समाज में समृद्धि और समानता ला सकती है. सुनीता अग्रवाल फाउंडेशन की अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- 

REET 2024 Exam: राजस्थान में सरकारी टीचर बनने की मची होड़, 3 दिन में 29 हजार लोगों ने रीट एग्जाम का भरा फॉर्म

Advertisement

Senior Teacher Exam 2024: 28 से 31 दिसंबर तक होगी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024, RPSC ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, यहां देखें