विज्ञापन

REET 2024 Exam: राजस्थान में सरकारी टीचर बनने की मची होड़, 3 दिन में 29 हजार लोगों ने रीट एग्जाम का भरा फॉर्म

RBSE REET Notification 2024: बोर्ड ने साफ शब्दों में कहा है कि अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म सोच-समझकर और वास्तविक डॉक्यूमेंट्स के आधार पर भरें. एक बार फार्म भरने के बाद अभ्यर्थी अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे.

REET 2024 Exam: राजस्थान में सरकारी टीचर बनने की मची होड़, 3 दिन में 29 हजार लोगों ने रीट एग्जाम का भरा फॉर्म

Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए 3 दिन में 29 हजार 308 लोगों ने आवेदन किया है. बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम तक लेवल-1 में 15 हजार 570 और लेवल-2 में 13 हजार 738 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमें 1035 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने दोनों लेवल की परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है. 

REET के लिए आवेदन 16 दिसंबर 2024 से शुरू हुए हैं जो 15 जनवरी 2025 तक जारी रहने वाले हैं.

 लेवल-1 और लेवल-2 के लिए 550 रुपये एग्जाम फीस रखी गई है. कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 रुपये देने होंगे. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम फीस जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं. आरबीएसई के नियमों के अनुसार, परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

REET की परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी. दूसरी पारी का एग्जाम दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा. 

बोर्ड सचिव ने बताया कि 27 फरवरी को दो पारियों में आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं.  परीक्षा में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. बोर्ड विशेष उडनदस्ते भी गठित करेगा. अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि आवेदन में अपनी लेटेस्ट फोटो ही लगाएं. यह फोटो तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. परीक्षा के समय केन्द्र पर आवेदन में लगी फोटो एवं अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान किया जाएगा. इसमें किसी तरह का अंतर पाए जाने पर बोर्ड इसकी जांच करेगा. कोई फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में अगले एकेडमिक सेशन से स्थानीय भाषा में शुरू होगी पढ़ाई, मदन दिलावर ने किया ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close