Senior Teacher Recruitment Exam 2024: अगर आप पढ़ाने का शौक रखते हैं तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है क्योंकि आरपीएससी ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए भर्तियों की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक यह परीक्षा 28 से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा.
कब आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा 28 से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी. यह दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे शुरू होगी, जबकि दूसरी दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे खत्म होगी. परीक्षा के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2024 को परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी 21 दिसंबर 2024 से एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन करके अपने केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
SSO पोर्टल से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आयोग ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे. इसमें अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. इसके बाद वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/news पर जाकर इसका पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
किस दिन कौन सी होगी परीक्षा
राजस्थान सीनियर टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए पहले दिन यानी कि 28 दिसंबर, 2024 को सोशल साइंस का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा. सेकेंड शिफ्ट में हिंदी की परीक्षा होगी. दूसरे दिन यानी कि 29 दिसंबर, 2024 को साइंस का सब्जेक्ट होगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Jobs: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और लास्ट डेट