Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर जिले के दूदू इलाके में दूदू नगर पालिका के बाहर सैकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए उन्होंने नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि योजना का लाभ असली जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा. बल्कि अपात्र लोग आसानी से पैसे ले जा रहे हैं जबकि गरीब परिवार सालों से पालिका के चक्कर काट रहे हैं.
फाइल से किस्त तक हर कदम पर पैसे की मांग
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. फाइल आगे बढ़ाने सर्वे में नाम जोड़ने या किस्त जारी करने के लिए हजारों रुपये मांगे जा रहे हैं. इससे सच्चे लाभार्थी आर्थिक और मानसिक रूप से टूट चुके हैं.
एक ग्रामीण ने कहा हम गरीब हैं मकान बनाने का सपना देखते हैं लेकिन ये लोग हमें लूट रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान पालिका परिसर गूंज उठा नारों से जहां लोग निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
एसडीएम का वादा: जांच होगी, कार्रवाई तय
एसडीएम ने बताया कि कुछ लोगों ने पालिका के एक कर्मचारी के खिलाफ ज्ञापन दिया है. सभी शिकायतों की जांच कराई जाएगी. ईओ से बात करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों का गुस्सा देखते हुए लगता है कि अगर जल्दी न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज हो सकता है. यह मामला प्रधानमंत्री आवास योजना की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहा है जहां गरीबों के लिए बनी स्कीम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में 3000 करोड़ के फ्रॉड का बड़ा खुलासा, दुबई से चल रहा था ठगी का खेल