Rajasthan: धौलपुर में पारिवारिक कलह के चलते मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या

मनिया सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि, बीती रात थाना क्षेत्र के दंडोली गांव निवासी 55 साल की अधेड़ महिला जमुना देवी पत्नी वीरी सिंह और उसकी 18 साल की बेटी संजना ने मनिया कस्बे में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Dholpur News: बुधवार रात को मनिया कस्बे में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर मां बेटी ने आत्महत्या कर ली. दुर्घटना की खबर आसपास के लोगों को हुई तो स्थानीय मनिया थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया. मौके पर पहुंचे सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मां बेटी की लाश को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मामले से जीआरपी रेलवे पुलिस को अवगत कराया. रेलवे जीआरपी ने मां बेटी की लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

मनिया सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि, बीती रात थाना क्षेत्र के दंडोली गांव निवासी 55 साल की अधेड़ महिला जमुना देवी पत्नी वीरी सिंह एवं उसकी 18 साल की बेटी संजना ने मनिया कस्बे में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंच कर दोनों मां-बेटी की लाश को कब्जे में लेकर मनिया राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया गया. उन्होंने बताया कि, मामला रेलवे ट्रेक का होने की वजह से घटना से जीआरपी रेलवे पुलिस को अवगत कराया गया.

Advertisement

आगे की कार्रवाई के लिए मां और बेटी के शव को जीआरपी रेलवे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि, प्रारंभिक जांच में मामला गृह क्लेश का बताया जा रहा है. पारिवारिक विवाद की वजह से मां बेटी ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है. उधर घटना को लेकर रेलवे जीआरपी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर लाश सुपुर्द कर दी है. हादसा रेलवे ट्रैक पर हुआ है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- संवैधानिक मान्यता और पहचान के संकट की लड़ाई! ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा 'नहीं चाहिए राजस्थानी भाषा'

Advertisement