सरकार के कुप्रबंधन की वजह से राजस्थान सबसे ज़्यादा महंगाई वाले राज्यों में शामिल:अर्जुन राम मेघवाल

मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले दिनों महंगाई राहत कैंप का जो छलावा प्रदेशवासियों के साथ किया उससे यह स्पष्ट हो गया कि इनकी नीतियों और आर्थिक एवं वित्तीय प्रबंधन के कारण प्रदेश में महंगाई बढ़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
JAIPUR:

सोमवार को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने महंगाई को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रदेश सर्वाधिक महंगाई वाले राज्यों में शामिल हो गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले दिनों महंगाई राहत कैंप का जो छलावा प्रदेशवासियों के साथ किया उससे यह स्पष्ट हो गया कि इनकी नीतियों तथा आर्थिक एवं वित्तीय प्रबंधन के कारण प्रदेश में महंगाई बढ़ी है.

राज्य सरकार के कुप्रबन्धन के कारण राजस्थान महंगाई को लेकर देश में सबसे उपरी पायदान पर आ गया है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में महंगाई दर पिछले एक साल से हर माह राष्ट्रीय औसत से अधिक बढ़ी है

और प्रदेश सर्वाधिक महंगाई वाले राज्यों में शामिल हो गया है. मेघवाल ने आरोप लगाया कि कमजोर आर्थिक प्रबन्धन के कारण खाद्य पदार्थ, पेट्रोल, डीजल की कीमतों को रोकने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जनता को भ्रमित कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और अब जनता कांग्रेस नेताओं के इस झूठे रवैये को समझ चुकी है.

Advertisement
वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने केन्द्रीय मंत्री द्वारा महंगाई को लेकर प्रदेश सरकार पर लगाये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पूरा देश जानता है केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की जनता मंहगाई और बेरोजगारी के बोझ तले दबी हुई है.

उन्होंने दावा किया कि राजस्थान के उपभोक्ताओं को बिजली पर छूट मिल रही है जिस कारण एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली का बिल शून्य आ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तथ्यहीन एवं अनर्गल आरोप लगाकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं जबकि वास्तविकता यह है कि अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेशवासियों को दस गारंटी देकर उन्हें न सिर्फ मंहगाई से राहत दी, बल्कि न्यूनतम आय की गारंटी भी दी है.

Advertisement

कांग्रेस सरकार के सुशासन के कारण मिल रहे जनसमर्थन से बौखलाई हुई भाजपा अनर्गल आरोप लगा रही है किन्तु आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में पुन: कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- CPIM ने जारी की 17 उम्मीदवारों की सूची, बलवान पूनियां और माहिया को टिकट, अमराराम यहां से लड़ेंगे चुनाव