Rajasthan Rain Alert: धौलपुर में आसमानी आफत का कहर, फसले हुई चौपट; करीब 5000 किसान कर रहे मुआवजे की मांग

धौलपुर में भरी बारिश के करण फसले हुई चौपट हो गई है.; करीब 5000 किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. वहीं इस बार आसमान से बरसी बारिश अन्नदाता किसान के लिए आफत बन गई है. प्रदेश के धौलपुर जिले में तालाब, पोखर, जलाशय के साथ-साथ खेत खलिहान भी पानी से लबालब हो गए हैं. बरसात ने इस बार ग्रामीण इलाके को पानी-पानी कर दिया है. जिले में खेतों में खड़ी फसल को बारिश ने तहस नहस कर दिया है. फसल खराब होने के करण किसानों पर आर्थिक संकट या गया है. इसको लेकर किसान सरकार से मुआवजा की मांग कर रहे हैं.

बारिश से खेतों में भर पानी

5000 किसान हुए बाढ़ से प्रभावित 

किसानों ने बताया कि आजीविका के सभी साधन खत्म हो गए हैं. बाजार, तिलहन, ग्वार, ज्वार, मक्का सभी फसलें बारिश ने बर्बाद कर दी हैं. किसानों के पास आजीविका का दूसरा जरिया मवेशी पालन, वह भी चारे की वजह से संकट में आ गया है. जिले में करीब 5000 किसान बाढ़ आपदा से प्रभावित हुए हैं. किसान जिला प्रशासन और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

बारिश से घरों में भर पानी

'खराब हुई फसल का हो रहा सर्वे'

किसानों ने बताया कि आगामी रवि फसल का सीजन भी 15 दिन बाद शुरू हो जाएगा, लेकिन खेतों में इतना पानी भर हुआ है कि 2 महीने तक नहीं  सूख सकते हैं. अगर हालात यही रहे प्रशासन और सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो किसानों को मजबूरी में पलायन भी करना पड़ सकता है. किसान लगातार राज्य सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बारिश से जिला मुख्यालय सहित आस-पास के सभी गांवों में पानी भर गया है. तहसीलदार राहुल धाकड़ ने बताया खराब हुई फसल का सर्वे किया जा रहा है. किसानों को सरकार से मुआवजा दिलाया जाएगा. पटवारियों की टीम गांव-गांव जाकर खराब हुई फसल का जायजा ले रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- रोज सुबह सेंटर पर जाकर डॉक्टर करता था ये काम, महिला को हुआ शक; जांच की तो सामने आया खौफनाक सच

Advertisement