Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले में पुलिस की गश्त करने वाले गाड़ी पर बोलेरो से टक्कर मारने का मामला सामने आया है. इस हादसे में पुलिस की बोलेरो करीब 4 पलटी खाते हुए उल्टी गिर गई. हादसे में बोलेरो सवार चेतक का चालक और इंचार्ज हेड कांस्टेबल घायल हो गए. जिनका मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पुलिस की गाड़ी को पीछे से डंपर चालक टक्कर मारता नजर आ रहा है.
घटना 12 जनवरी देर रात की, अब सामने आया वीडियो
घटना 12 जनवरी देर रात 10:30 बजे के करीब की है. बोलेरो चालक और गाड़ी के इंचार्ज हेड कांस्टेबल जयसिंह जैन समाज के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए पुलिस की गाड़ी में जा रहे थे. नारनाडी के पास पीछे से तेज गति से आए डंपर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में बोलेरो ने करीब चार पलटी खाते हुए सड़क से नीचे उल्टी गिर गई.
डंपर की टक्कर में चालक और कांस्टेबल जख्मी
इस हादसे में बोलेरो चालक श्रवण कुमार पुत्र बीरबल राम विश्नोई और चेतक के इंचार्ज हेड कांस्टेबल जय सिंह घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस घटना के बाद अब मामला दर्ज करवाया गया है.
जोधपुर में पहले भी बजरी माफिया ने पुलिस गाड़ी को मारी थी टक्कर
हालांकि डंपर खाली था या वह उसमें कोई माल लोड था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व अवैध बजरी से भरे डंपर का पीछा करने के दौरान लूणी पुलिस थाने की गाड़ी को भी डंप करने टक्कर मार दी थी इसमें पुलिस की गाड़ी पलटी खा गई थी और उसमें सवार पुलिस थाना लूणी की SI सुलोचना और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. जिन्हें एम्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था.
यह भी पढ़ें - आसाराम को अंतरिम जमानत मिलने के बाद खुशी से नाचते-गाते दिखे अनुयायी, देखें Video