Asaram Bail: नाबालिग शिष्या के यौन उत्पीड़न मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कथावाचक आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. आसाराम को जमानत मिलने के बाद उनके अनुयायियों में खुशी का माहौल है. जोधपुर के आरोग्य केंद्र में भर्ती आसाराम के जमानत मिलने की खबर जैसे ही बाहर आई, आरोग्य केंद्र के बाहर मौजूद उनके अनुयायी खुशी से नाचते-गाते दिखे. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आसाराम के अनुयायी नाचते-गाते नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरे वीडियो में आसाराम आरोग्य केंद्र की खिड़की से अनुयायियों की ओर इशारा करते हुए हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन करते नजर आए.
12 साल, 8 माह, 21 दिन बाद आसाराम को अंतरिम जमानत
मालूम हो कि नाबालिग शिष्या के साथ बलात्कार के आरोपी आसाराम को 12 साल 8 माह 21 दिन बाद अंतरिम जमानत मिली है. जोधपुर हाई कोर्ट ने 31 मार्च तक इलाज के लिए आसाराम को सशर्त अंतरिम जमानत दी है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट अहमदाबाद में बलात्कार केस में जमानत दे चुका है.
31 मार्च तक जेल से बाहर रहकर होगा इलाज
दरअसल राजस्थान हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने जोधपुर रेप केस मामले में दोषी आसाराम को 75 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है. मंगलवार को जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमार माथुर ने कहा कि आसाराम 31 मार्च 2025 तक जेल से बाहर रहकर अपना इलाज करवा सकेंगे.
नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी आसाराम को
— Bhawani Singh (@BhawaniSinghjpr) January 14, 2025
12 साल 8 माह 21 दिन बाद अंतरिम जमानत मिली
जोधपुर हाईकोर्ट ने 31 मार्च तक इलाज के लिए सशर्त अंतरिम जमानत दी
जमानत मिलने के बाद अस्पताल की खिड़की से आसाराम ने हाथ हिलाए तो समर्थको ने आतिशबाजी की जमकर नाचे।
सुप्रीम कोर्ट इससे पहले… pic.twitter.com/SQgaKYtWgM
इन शर्तों के साथ आसाराम को मिली है अंतरिम जमानत
इस दौरान आसाराम को अपने किसी भी अनुयायी से मिलने की अनुमति नहीं होगी. न ही वे मीडिया में कोई बयान जारी सकेंगे. 24 घंटे वह 3 पुलिसकर्मियों की निगरानी में रहकर अपना इलाज पूरा करवा सकेंगे. आसाराम के वकील आर. एस. सलूजा ने 8 जनवरी को हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए यह अर्जी दाखिल की थी, जिस पर आज 6 दिन बाद फैसला आया है.
यह भी पढ़ें - आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट से मिली 75 दिन की अंतरिम जमानत, पहले सुप्रीम कोर्ट ने दी थी मंजूरी