एक गोत्र बना प्यार का दुश्मन, प्रेमी जोड़े की जंगल में लटकी मिली लाश; बुरी तरह सड़ गए शव

शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है. लड़का और लड़की दोनों एक ही गोत्र के थे. वे शादी करना चाहते थे, लेकिन एक ही गोत्र होने के कारण उनके परिजन इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के मांडव गांव के पास जंगल में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां पर एक पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव करीब 15 दिन पुराने बताए जा रहे हैं, जो बुरी तरह गल चुके थे. 

नए साल से लापता थे प्रेमी जोड़े

पुलिस जानकारी के अनुसार, मृतक युवक और युवती 1 जनवरी से ही अपने-अपने घरों से लापता थे. दोनों के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. शनिवार को जंगल में लकड़ियां बीनने गए कुछ ग्रामीणों ने पेड़ पर लटके शव देखे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

रिश्ते के लिए राजी नहीं थे परिजन

वरदा थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है. लड़का और लड़की दोनों एक ही गोत्र के थे. वे शादी करना चाहते थे, लेकिन एक ही गोत्र होने के कारण उनके परिजन इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे. इसी बात से आहत होकर दोनों ने घर छोड़ दिया था और जंगल में जाकर यह खौफनाक कदम उठा लिया.

पुलिस ने मौके पर वीडियोग्राफी करवाई और परिजनों की मौजूदगी में शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया. फिलहाल दोनों के शवों को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

गौतस्‍करी के आरोपियों को तालीबानी सजा! 4 युवकों का कराया मुंडन; भौंह और आधी मूंछे भी काटी

विवाहित प्रेमिका के बुलावे पर भोपाल से झालावाड़ पहुंचा नाबालिग, लोगों ने मारपीट कर पेशाब पिलाया 

Rajasthan: गर्लफ्रेंड ने कहा पैसे वाले से शादी करेगी, प्रेमी नौकर ने मालिक के घर से चुरा लिए 52 लाख रुपये