विज्ञापन

विवाहित प्रेमिका के बुलावे पर भोपाल से झालावाड़ पहुंचा नाबालिग, लोगों ने मारपीट कर पेशाब पिलाया 

सूत्रों के अनुसार युवती करीब 15 दिन पहले भोपाल आई थी और सोनू के साथ रहने लगी थी. करीब दस दिन पहले युवती के परिजन भोपाल पहुंचे और समझा-बुझाकर उसे अपने साथ गांव ले गए थे.

विवाहित प्रेमिका के बुलावे पर भोपाल से झालावाड़ पहुंचा नाबालिग, लोगों ने मारपीट कर पेशाब पिलाया 

Rajasthan News: झालावाड़ जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के सोनू नामक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका से मिलने पहुंचे सोनू को बांधकर पीटा गया और बीयर की बोतल में भरकर जबरन पेशाब पिलाया गया. खास बात यह है कि दांगीपुरा पुलिस के मुताबिक सोनू अभी नाबालिग है, जबकि उसकी प्रेमिका विवाहित है और उसकी गोद में 11 महीने का बच्चा भी है.

सोनू भोपाल के कोलार इलाके का रहने वाला है. परिजनों का कहना है कि सोनू को उसकी प्रेमिका ने कॉल कर झालावाड़ जिले के गुराड़ी गांव बुलाया था. वहां पहुंचते ही युवती के परिजनों और गांव वालों ने उसे पकड़कर बंधक बना लिया और बेरहमी से मारपीट की. आरोप है कि मारपीट के दौरान बीयर की बोतल से जबरन पेशाब पिलाने का वीडियो बनाया गया और उसे सोनू के परिजनों को भेजा गया.

सोनू के साथ भोपाल में रह रही थी युवती 

सूत्रों के अनुसार युवती करीब 15 दिन पहले भोपाल आई थी और सोनू के साथ रहने लगी थी. करीब दस दिन पहले युवती के परिजन भोपाल पहुंचे और समझा-बुझाकर उसे अपने साथ गांव ले गए थे. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले युवती ने सोनू को फिर कॉल कर गांव बुलाया और साथ ले जाने की बात कही. प्रेमिका के कहने पर सोनू दांगीपुरा पहुंचा, जहां उसे पकड़कर कथित रूप से मारपीट की गई.

पुलिस ने मामले से ही इंकार कर दिया 

वहीं दांगीपुरा थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने पूरे मामले से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि युवक नाबालिग है और पुलिस उसे युवती के घर से लाकर सुरक्षा में रखे हुए है, जबकि युवक किसी भी तरह की मारपीट की घटना से इनकार कर रहा है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. थाना अधिकारी के अनुसार वीडियो में जो युवक मारपीट करता दिख रहा है वह प्रेमिका का पति है, लेकिन सोनू और प्रेमिका के पति दोनों ने ही ऐसी घटना से इनकार किया है, फिलहाल कोई शिकायत या रिपोर्ट नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में ऑडी कार से लोगों को कुचलने वाला नरेश जाट गिरफ्तार, घोषित था 25 हजार रुपये का इनाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close