Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में घंटाघर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल पर धावा बोल दिया. परिजनों ने न केवल अस्पताल में तोड़फोड़ की, बल्कि डॉक्टर और स्टाफ के साथ जमकर मारपीट भी की. यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, इंदोली बसई नवाब की रहने वाली 27 वर्षीय बबीता को 20 जनवरी को प्रसव पीड़ा होने पर धौलपुर के भारत हॉस्पिटल (Bharat Hospital) में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में सफल डिलीवरी के बाद महिला को घर भेज दिया गया था. लेकिन डिस्चार्ज के दो दिन बाद ही बबीता की हालत बिगड़ने लगी. परिजन उसे वापस अस्पताल लाए, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया गया. आगरा के बाद परिजन उसे जयपुर के SMS अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान प्रसूता ने दम तोड़ दिया.
धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके मेंडिलीवरी के 8 दिन बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने अस्पताल में बोला हमला, चिकित्सक और स्टाफ से की जमकर मारपीट, घटना का वीडियो सीसीटीवी मे कैद#Dhaulpur #CCTV pic.twitter.com/rAgftMdnJV
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 31, 2026
अस्पताल में मचाया तांडव
महिला की मौत की खबर से भड़के परिजन शुक्रवार शाम सीधे भारत हॉस्पिटल पहुंचे. वहां मौजूद डॉक्टर अनिल जैसवाल और एक स्टाफ कर्मी के साथ परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.
Photo Credit: NDTV Reporter
'परिजनों ने बिना बात हिंसा की'
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा के अनुसार, डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डॉ. अनिल जैसवाल का कहना है कि उन्होंने मरीज की स्थिति देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया था, लेकिन परिजनों ने अस्पताल आकर बिना किसी बात के हिंसा शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:- प्रशासन ने नरेश मीणा को मनाया, मान ली सारी बातें; टोंक से रात 1 बजे के बाद लौटे वापस
LIVE TV